गंगनहर में डूबे मोनू का गांव चित्तौड़ा के पास मिला शव

muradnagar news  नहाते समय गंगनहर पार करते हुए गहरे पानी के गड्ढे में डूबे युवक का शव शुक्रवार को एनडीआरएफ व पीएससी के गोताखोरों को गांव चित्तौड़ा के पास पड़ा मिला। बता दें कि गाजियाबाद के गांव अकबरपुर निवासी 21 वर्षीय मोनू अमावस्या के दिन मां के साथ गंगनहर पर पूजा करने आया था। लेकिन पूजा की विधि समाप्त कर वह गंगनहर में नहाने के लिए पानी में चला गया। वह नहाते समय गंगनहर को पैदल पार करने लगा। मां ने कहा कि बेटा वापस आ जा, उसने कहा आया मां इतना कहते ही वह अचानक गंगनहर के पानी के गड्ढे में डूबे गया था। एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि मृतक मोनू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यहां से शेयर करें