Noida News: टाइगर वाली नही असली की जोया ने पुलिस की नाक में कर दिया दम, जानिए क्या है स्पूफिंग काॅल
1 min read

Noida News: टाइगर वाली नही असली की जोया ने पुलिस की नाक में कर दिया दम, जानिए क्या है स्पूफिंग काॅल

Noida News: आपने सलमान खान की टाइगर फिल्म देखी होगी। आईएसआई एंजेट बनी है कटरीना कैफ का नाम जोया होता है और उनके अनोखे कारनामे दंग कर देने वाले दिखाए गए है। ये हुई फिल्मी लाइफ लेकिन असली लाइफ की जोया ने नोएडा पुलिस की नाक में दम कर दिया। चलिए बताते है पूरा वाक्या।
नोएडा के थाना सैक्टर-142 पुलिस, सीडीटी एवं साइबर टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा स्पूफिंग कॉल के माध्यम से आला अधिकारियों के सीयूजी नम्बर से फर्जी कॉल करके दबाव बनाने वाली अभियुक्ता जोया खान को पीसीआर पर लाकर घटना में प्रयुक्त सिम बरामदगी, साक्ष्य एकत्र किये है।
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी के अनुसार थाना सेक्टर 142 पर पंजीकृत एफआईआर 99/2024 धारा 108 बीएनएस में वादी पर दबाव बनाने के लिये पुलिस के बड़े अफसरों के सीयूजी नम्बरों से स्पूफिंग काल के माध्यम से काल की गयी जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा गत 27 अगस्त को एफआईआर 107/2024 धारा 351 (3) बीएनएस व 66 डी आईटी एक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया। विवेचना के दौरान वादी के मोबाईल फोन के सीडीआर व साक्ष्य के आधार पर अरोपी जोया खान पुत्री अमानउल्ला खान निवासी 2 तिवारी कैम्पस थाना सदर बाजार मेरठ व गौरव अग्रवाल पुत्र सुरेश अग्रवाल नि0 62 सी सैकेण्ड फ्लोर गली नं 2 कृष्णा नगर सफदरजंग इन्कलेव थाना सफदरजंग दिल्ली 29 के नाम प्रकाश में आये हैं। अभियुक्ता जोया खान उपरोक्त व सह अभियुक्त गौरव अग्रवाल उपरोक्त को दिनांक 9/09/2024 को गिरफ्तार कर दिनांक 10/09/2024 को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। अभियुक्ता जोया खान वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार गौतमबुद्धनगर में निरुद्ध है, अभियुक्ता जोया खान द्वारा घटना में प्रयुक्त सिम बरामदगी व अन्य साक्ष्य संकलन हेतु न्यायालय से अभियुक्ता जोया खान का पुलिस कस्टडी रिमाण्ड दिनांक 03/10/2024 प्रातः 10.00 से 16.30 बजे तक का रिमाण्ड स्वीकृत किया गया, अभियुक्ता जोया खान को जिला कारागार गौतमबुद्धनगर से पुलिस कस्टडी में लेकर कई जानकारी प्राप्त हुई है।

’कॉल स्पूफिंग’ क्या है
1.कॉलर आईडी को बदल देता है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि वह किसी विश्वसनीय नंबर से कॉल कर रहा है, जिससे कॉल उठाने वालो को लगता है की वह उसी व्यक्ति से बात कर रहा जिसका नंबर उससे दिख रहा, परन्तु उससे बात कोई स्कैमर कर रहा होता है
2.कॉल स्पूफिंग एक खतरनाक चीज है क्यूकि इसमें किसी के भी नंबर का गलत इस्तेमाल हो सकता है बिना उस व्यक्ति को पता लगे।
3. इस केस में भी अभियुक्ता द्वारा दुबई के सर्वर का इस्तेमाल किया था।

यह भी पढ़े : प्रदूषण नियंत्रण पर सुनवाई: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट नाराज

 

ये है अपराध करने का तरीका

1. जोया खान ने पूछाताछ के दौरान पुलिस को बताया की मेरे सहअभियुक्त गौरव अग्रवाल की पत्नी गितिका अग्रवाल की चचेरी ननद के पति साहिल सब्बरवाल की फ्लैट के 7वी मंजील से गिरने के कारण नोएडा में मृत्यु हो गयी है। एफआईआर धारा 108 बीएनएस में एफआईआर लिखी थी तो मैने स्पूफिंग कॉल करने के लिये इंटरनैट से पोर्टसिप नाम का एप्प डाउनलोड कर तथा एसएचओ सैक्टर 142 के सीयूजी नम्बर पुलिस के उच्चाधिकारीगण बनकर उनके सीयूजी नम्बर को दर्शाकर स्पूफ कॉल की थी और नेहा की गिरफ्तारी तथा कडी सजा दिलाने के लिये दबाव बनाया था इसके बाद मैने अन्य नम्बरो को स्पूफ करके तथा आवाज बदलकर कॉल अभिषेक जैन एवं अन्य रिश्तेदारो को स्पूफिंग करके एण्टीकरप्शन ब्यूरो, रॉ तथा अन्य अधिकारियो के नम्बरो को दर्शाकर इनको काल किया था तथा उन सभी से कहा था कि अगर तुम लोग नेहा की पैरवी करोगे तो मै इसी हत्या के मुकदमें में फंसवाकर जेल भिजवा दूंगी। में मैजिक कॉल करके पुरूष की आवाज में कॉल किया करती थी व एसएचओ सैक्टर 142 के सीयूजी नम्बर पर स्पूफ करके कॉल किया था तथा सब इन्सपेक्टर को भी नोएडा के पुलिस उच्चाधिकारीगण बनकर कॉल किया। मैने स्पूफिंग साफ्टवेयर की पेमेण्ट करने के लिये मिनाक्षी को धोखा देकर सर्विलांस के काम का बहाना बनाकर 8000 रूपये अपने एक्सिस बैंक खाता में यूपीआई के माध्यम से लिये है। जिससे मैने क्रिप्टोकरन्सी खरीदी थी तथा मैने स्पूफिंग साफ्टवेयर की पेमेण्ट की थी। मेरी इस कॉल साजिश में गौरव अग्रवाल शामिल रहा है। मै पुलिस अधिकारी बनकर स्पूफिंग कॉल के माध्यम से बात करती थी ।
2. जोया खान उपरोक्त के द्वारा पूर्व में यूपीएससी की तैयारी की गई जिसमें असफल होने के कारण अभियुक्ता द्वारा आईएएस,आईपीएस,आईएफएस आदि बनकर उनकी जीवन शैली अपनाने के लिये फर्जी अधिकारी बनकर समाज में अपना रुतबा कायम करने के फैक कॉल करने के अपराध किये जाते है ।
3. अभियुक्ता जोया खान उपरोक्त एक अभ्यस्त अपराधी है जिसके द्वारा वर्ष 2019 में अपने आप को संयुक्त सचिव विदेश मंत्रालय भारत सरकार बताकर अपनी सुरक्षा हेतु स्कार्ट पायलट की मांग वरिष्ट पुलिस अधिकारियों से की गयी थी जांच उपरान्त जोया खान उपरोक्त फर्जी आईएफएस पाये जाने पर जोया खान उपरोक्त के विरुद्ध थाना बिसरख रिपोर्ट दर्ज की। विवेचना अभियुक्ता जोया खान उपरोक्त के विरुद्ध आरोप पत्र माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया जो माननीय न्यायालय में विचाराधीन है।
4. अभियुक्ता जोया खान द्वारा द्वारा वर्ष 2019 में भी अपने आप को Under Secretary (MEA) for UNSC (United Nations Security Council) बताकर अपनी सुरक्षा हेतु स्कार्टध् पायलट की मांग वरिष्ट पुलिस अधिकारियों से की गयी थी। जांच उपरान्त जोया खान उपरोक्त फर्जी आईएफएस पाये जाने पर अभियुक्ता जोया जोया खान उपरोक्त के विरुद्ध थाना सिविल लाइन मेरठमुकदमा पंजीकृत होकर आरोप पत्र माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया जो माननीय न्यायालय में विचाराधीन है।
5. अभियुक्त जोया खान उपरोक्त द्वारा वर्ष 2023 में दिनांक 02/02/2023 को हरियाणा के जनपद गुरुग्राम के थाना सेक्टर 29 डीएलएफ से फर्जी आईपीएस बनकर स्कार्ट पायलट की मांग की जिसके सम्बन्ध में थाना सेक्टर 29 डीएलएफ गुरुग्राम मे भी मुकदमा पंजीकृत होकर बाद विवेचना आरोप पत्र माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया है ।
6. इस पुरे प्रकरण में अभियुक्त की सहायता के लिए एक आईएएस के भी अफसर का नाम जोया द्वारा लिया गया है जिसपर जांच चल रही है।

यहां से शेयर करें