Noida News: नवरात्र का पहला दिन : मंदिरों और पंडालों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
Noida News: नवरात्रि व दशहरा को लेकर नोएडा कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट है। इसके लिए जनपद में मंदिरों व पंडालों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से मां दुर्गा को समर्पित शारदीय नवरात्र की शुरुआत होती है, जिसका समापन नवमी तिथि पर होता है। इन पूरे नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। ऐसे में आप शारदीय नवरात्र के पहले दिन इस लेख में दी गई मां शैलपुत्री की आरती ( Shardiya Navratri 2024) जरूर करें। मान्यता है कि इस आरती (Navratri 2024 pooja) को करने से घर में मां दुर्गा का आगमन होता है। साथ ही पूजा का पूर्ण फल प्राप्त होता है।
Noida News:
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने ऑनलाइन बैठक कर सभी अधिकारियों और थाना प्रभारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने नवरात्रि से पहले ही मंदिर प्रबंधन, पीस कमेटी और दुर्गा पूजा समितियों के साथ पुलिस अधिकारियों ने बैठक की है। मंदिर और पांडाल प्रबंधन को वॉलंटियर तैनात करने के लिए कहा गया है। सभी जगहों पर प्रवेश और निकासी द्वार अलग-अलग होंगे। जहां अग्निशमन उपकरण संबंधी मानक पूरे कर लिए गए हैं वहीं पर आयोजन करने की अनुमति पुलिस विभाग द्वारा दी गई है। इस दौरान मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस की कई टीमें गश्त करेंगीं।
मिठाई की दुकान, रेस्तरां, ठेले, और ढाबों की होगी निगरानी ग्रेटर नोएडा। नवरात्र में मिलावटी खाद्य सामग्री की रोकथाम करने के लिए और श्रद्धालुओं को सही खाद्य पदार्थ सुनिश्चित कराने के लिए खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन विभाग ने जिले को तीन भागों में बांटकर टीमें गठित की हैं। यह टीमें क्षेत्र में रेस्तरां, ढाबों, होटलों, तेलों पर बिकने वाली खाद्य सामग्री पर निगरानी करेंगे। साथ ही नमूने भरकर उनकी गुणवत्ता की परख करेगी।
Noida News:
इन बातों का रखें ध्यान
- नवरात्र के दिन खान-पान का खास ध्यान देना चाहिए।
- इस दौरान तामसिक चीजें जैसे – मांस-मछली-मदिरा, लहसुन और प्याज आदि चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए।
- माता रानी की पूजा शांति, श्रद्धा और प्रेमपूर्वक करनी चाहिए।
- नवरात्र के पावन अवसर पर क्लेश, द्वेष और किसी का अपमान करने से बचें।
- इस दौरान गलती से भी नारी का अपमान नहीं करना चाहिए।
- नवरात्र में पवित्रता का खास ख्याल रखना चाहिए।
- इस दौरान काले रंग के वस्त्र पहनने से बचें।
- इस दौरान पशु-पक्षियों को भूलकर भी परेशान नहीं करना चाहिए।
- इस दौरान पूरे नौ दिन अपने घर में एक पल का ताला न लगाएं।
- इसके साथ ही जमीन पर सोएं और बाल, दाढ़ी और नाखून आदि कटवाने से बचें।
शुभ योग
हिंदू पंचांग के अनुसार, अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 46 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 33 मिनट तक रहेगा। इस दौरान आप घटस्थापना और देवी की पूजा-अर्चना कर सकते हैं। वहीं, विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 08 मिनट से 02 बजकर 55 मिनट तक रहेगा। इसके साथ ही गोधूलि मुहूर्त शाम 06 बजकर 04 मिनट से 06 बजकर 29 बजे तक रहेगा।