वन्य जीवों की सुरक्षा करना हमारा कर्त्तव्य

डीएम ने वन्य जीव प्राणी सप्ताह रैली को दिखाई हरी झंड़ी, छात्रों को दी अहम जानकारी, बोले
ghaziabad news  जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर से वन्य जीव प्राणी सप्ताह की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
डीएम ने स्कूल के बच्चों से वन्य जीव से जुड़े प्रश्न भी किए और बच्चो को वन्य जीवों से जुड़ी जानकारी भी दी।
उन्होंने कहा—वन्य जीवों की सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है। इन्ग्राह्म स्कूल के छात्र छात्राओं की रैली जिला अधिकारी कार्यालय से राजनगर सें-11 होते हुए इन्ग्राह्म स्कूल पर संपन्न हुई।
इस मौके पर इन्ग्राह्म स्कूल के प्रिंसिपल राजीव मेसी, वाइस प्रिंसिपल नोवल मेसी, व अध्यापक व अध्यापिका और छात्र छात्रों, वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी विकास सिन्टोरिया, वन दरोगा मुकेश कुमार, वन दरोगा श्याम बिहारी, वन दरोगा रामवीर सिह, वन दरोगा हरप्रसाद , सुनील कुमार व बबली मौजूद रही।

यहां से शेयर करें