ghaziabad news राजनगर एक्सटेंशन, राजनगर रेजीडेंसी सोसाइटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान के श्री अग्रवाल सेवा समिति ने राजनगर एक्सटेंशन एव सेवा भारती,महानगर के सहयोग से सेनेटरी पैड्स वितरित किए।
संयोजक मनोज अग्रवाल ने रेजिडेंट्स से अपील करते हुए कहा है कि प्रत्येक रेजिडेंट्स को अपने घर कार्य कर रही मेड्स को स्वच्छता मिशन तहत होने वाले स्वास्थ और शारीरिक स्वच्छता संबंधी कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस मौके पर राजनगर रेजीडेंसी से श्री अग्रवाल सेवा समिति, राजनगर एक्सटेंशन महिला प्रतिनिधि रेणुका गुप्ता, रैनी अग्रवाल, निधि सिंघल, रेखा सिंघल तथा डॉक्टर रुचि कंसल मौजूद रही।