नगर निगम मुख्यालय में पार्षद कक्ष के जीर्णोद्धार की मांग, पार्षद नीरज गोयल ने नगरायुक्त को लिखा पत्र

ghaziabad news  नवयुगमार्केट स्थित नगर निगम मुख्यालय के तृतीय तल पर एक पार्षद कक्ष बना हुआ है जिस में निगम के सभी पार्षद बैठ कर अपना कार्य करते है उस कक्ष की दयनीय हालत को ठीक करवाने के लिए पार्षद नीरज गोयल ने एक पत्र नगर आयुक्त के नाम लिखा। आरोप है कि जिसे देने के लिये पार्षद नगरायुक्त के कार्यालय पर पहुँचे जहाँ नगर आयुक्त ने पार्षद को 45 मिनट तक इंतजार करवाया और बिना मिले व बात करें वह अपने कार्यालय से बाहर चले गए। लम्बा इंतजार करने के बाद पार्षद नीरज गोयल ने पार्षद कक्ष के जीर्णोद्धार के लिए लिखा पत्र नगरायुक्त कार्यालय में जमा करवा कर कहा कि निगम कार्यालय में तृतीय तल पर सभी 100 पार्षद व 10 मनोनीत पार्षदो के लिए एक कक्ष बना हुआ है। जिस में कोई भी पार्षद बैठ कर निगम सम्बंधित कार्य, इंतजार आदि कर सकता हैं। वास्तव में इस कक्ष की हालत बहुत ही दयनीय है मेरी जानकारी के अनुसार पार्षद कक्ष की फॉल्स सीलिंग अपने आप ही गिर गयी। ईश्वर की कृपा रही उस समय उस कक्ष में कोई पार्षद या अन्य व्यक्ति नही था नही तो जानमान की भी छती हो सकती थी। कक्ष की दीवारों पर पेंट, बिजली की फिटिंग, ए0सी0 व फर्नीचर भी ठीक नही है। बैठने के लिए जितने सोफे है वो उतने ही तरह के है कुर्सी भी पुरानी व टूटी हुई अलग अलग तरह की रखी हुई है वाटर कूलर रखा तो है लेकिन खराब व बिना पानी की बोतल के रखा है। नीरज गोयल ने पत्र में कहा कि मुझे लगता है यह पार्षद कक्ष कम स्टोर रूम ज्यादा है। अत: पार्षद कक्ष का जीर्णोद्धार कराया जाए।

यहां से शेयर करें