मॉर्निंग वॉक के दौरान सड़क दुर्घटना में एक की मौत दूसरा गंभीर, लंबे समय से हो रही है ये मांग
1 min read

मॉर्निंग वॉक के दौरान सड़क दुर्घटना में एक की मौत दूसरा गंभीर, लंबे समय से हो रही है ये मांग

Dadri News: दादरी में आज सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले दो लोग दुर्घटनाग्रस्त हो गए। थाना दादरी पुलिस को सूचना मिली कि ओपस लॉजिस्टिक पार्क कंपनी के सामने गाजियाबाद की तरफ जाने वाली सड़क पर अज्ञात वाहन द्वारा धीरेंद्र सिंह पुत्र मनवीर और राजेंद्र सिंह निवासी नयादारगंज जो सुबह टहलने के लिए निकले थे सुबह करीब 6 बजे अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दी गई है। थाना दादरी पुलिस मौके पर है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

दादरी में टहलने के लिए नही कोई स्थान
भाजपा के नेता अन्नू पंडित ने कई बार इस मामले को उठाया है। उन्होंने बताया कि दादरी में एक खेल मैदान, खेल स्टेडियम, रनिंग ट्रेक बनवाने की अत्यंत जरूरत है, ताकि आम जनता सुरक्षित तरीके से वॉक रनिंग योगा आदि कर सके, नोएडा और ग्रेटर नोएडा की जननी दादरी में एक भी खेल स्टेडियम, रनिंग ट्रेक, खेल मैदान नही है। दादरी में जीटी रोड स्थित एक डिग्री कॉलेज एवं एक इंटर कॉलेज का गेट आम जनता के लिए मॉर्निंग वॉक, रनिंग योगा आदि हेतु दशकों से सुबह सुबह चार पांच बजे ही खुल जाता था। हजारों लोग बहुत ही अच्छे से ग्राउंड से जुड़े रहते थे और ग्राउंड की देखभाल भी करते थे। लेकिन अब लगभग साल भर से पौने आठ बजे के करीब गेट खुलता है या फिर मॉर्निंग वॉक करने जाने वालों से चैकीदार आदि द्वारा साफ साफ शब्दों में मना कर दी जाती है तो आम जनता बाईपास या सड़क आदि रास्तों पर मजबूरी में वॉक, रनिंग करने जाते हैं।

यह भी पढ़े : Greater Noida: विधायक ने की विद्युत निगम की प्रबंध निदेशक से मुलाकात

 

यहां से शेयर करें