हो जाए सावधान! बीड़ी और सिगरेट मानव शरीर के फेफड़ों को कर रहे छलनी
1 min read

हो जाए सावधान! बीड़ी और सिगरेट मानव शरीर के फेफड़ों को कर रहे छलनी

Health Tips: नोएडा । बीड़ी और सिगरेट का सेवन फेफड़ों के लिए अत्यंत हानिकारक है।  इनमें पाए जाने वाले रसायन और विषाक्त तत्व फेफड़ों को बुरी तरह से प्रभावित करते हैं, जिससे कई गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। भारत में बीड़ी का सेवन सिगरेट से ज्यादा होता है, क्योंकि यह सस्ती होती है और ग्रामीण क्षेत्रों में आसानी से उपलब्ध होती है। लेकिन चाहे बीड़ी हो या सिगरेट दोनों ही फेफड़ों को समान रूप से नुकसान पहुंचाते हैं।  यह बातें फेलिक्स अस्पताल के पल्मोनोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रियदर्शी जीतेन्द्र कुमार ने विश्व फेफड़ा दिवस पर कही।
उन्होंने बताया कि हर साल 25 सितंबर को विश्व फेफड़ा दिवस मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य फेफड़ों की बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना, फेफड़ों की देखभाल को प्रोत्साहित करना और फेफड़ा स्वास्थ्य के महत्व को उजागर करना है। फेफड़े हमारी श्वसन प्रणाली का महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं और विभिन्न प्रकार की बीमारियों, जैसे अस्थमा, फेफड़ों का कैंसर, सीओपीडी (क्रॉनिक आॅब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज) और फेफड़ों में संक्रमण के शिकार हो सकते हैं। फेफड़ों को सबसे ज्यादा छलनी बीड़ी और सिगरेट करते हैं। सिगरेट और बीड़ी में निकोटीन, तार, कार्बन मोनोआॅक्साइड, अमोनिया, और अन्य कई हानिकारक रसायन पाए जाते हैं। ये रसायन सीधे श्वसन नलिकाओं और फेफड़ों की कोशिकाओं में जाकर उन्हें नुकसान पहुंचाते हैं।  तार और अन्य कैंसरजनक रसायन फेफड़ों की कोशिकाओं में बदलाव करते हैं, जिससे कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। सिगरेट और बीड़ी पीने वालों में फेफड़ों के कैंसर की संभावना नॉन-स्मोकर्स की तुलना में कई गुना अधिक होती है।

 

राहुल गांधी का घेराव कार्यक्रम होगा ऐतिहासिक:नरेंद्र कश्यप

यहां से शेयर करें