छात्रों के अनुभव, दृष्टिकोण और चुनौतियों को दर्शाया जाएगा: डॉ प्रदीप वशिष्ठ
muradnagar news दिल्ली मेरठ रोड स्थित आईएएमआर ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूट के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने दिल्ली फिल्म एकेडमी के साथ कॉलेज जीवन पर आधारित वेब सीरीज की शूटिंग की गई।
डायरेक्टर डॉ प्रदीप कुमार वशिष्ठ ने बताया कि मंगलवार को आईएएमआर समूह के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने दिल्ली फिल्म एकेडमी के साथ मिलकर कॉलेज जीवन पर आधारित वेब सीरीज की शूटिंग शुरू की है। यह वेब सीरीज कॉलेज जीवन की विभिन्न झलकियों को पकड़ने के लिए बनाई जा रही है। जिसमें छात्रों के अनुभव, दृष्टिकोण और चुनौतियों को दर्शाया जाएगा।
इस सहयोग से पत्रकारिता एवं जनसंचार के छात्रों को वेब सीरीज निर्माण में हाथों-हाथ प्रशिक्षण मिलेगा। तथा शिक्षकों और पेशेवरों की विशेषज्ञता का लाभ भी मिलेगा।
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष सचिन गोस्वामी ने बताया कि वेब सीरीज से छात्रों को वास्तविक परियोजना पर काम करने का अवसर प्रदान होगा। जिससे वे वेब सीरीज निर्माण और कथा कहने में अपने कौशल को विकसित कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि वेब सीरीज की शूटिंग आईएएमआर कैंपस में की जाएगी।
इस मौके पर कॉलेज की चेयरपर्सन अंशु बंसल और ग्रुप डायरेक्टर डॉक्टर प्रदीप कुमार वशिष्ठ मौजूद रहे।
muradnagar news