एलिवेटेड रोड पर सड़क दुर्घटना के बाद पिलर में अटकी युवती, ऐसे बची जान

Noida News: एक कहावत है कि जाको राखे साइयां मार सके न कोए, ये कहावत एक युवती पर सटीक बैठती है। दरअसल Noida सेक्टर 25 के सामने सेक्टर 28 से सेक्टर 60 को जोड़ने वाले एलिवेटेड रोड पर सड़क दुर्घटना के बाद युवती नीचे जा गिरी। इसी बीच वह पिलर पर अटक गई, ये देख यहाँ शोर शराबा मचने लगा। देखते ही देखते कुछ लोगों ने पिलर की ओर कदम बढ़ाए और युवती को नीचे उतारा। काफी देर तक यह युवती पिलर के बीचो-बीच अटकी रही, लेकिन देखिए यदि ये सीधे नीचे सड़क पर गिरती तो हो सकता है। उसकी जान चली जाती। यह मौजूद भीड़ बस यही कह रही थी कि ऐसी दुर्घटना के बाद शायद ही कोई बच सकता है।

 

यह भी पढ़े : Greater Noida: सभी सडकों को प्राथमिकता पर रिपेयर कराएं-सीईओ

यहां से शेयर करें