Delhi News: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्वच्छता के लिए 100 घंटे समर्पित करने का लिया संकल्प

Delhi News:

Delhi News: नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव अपूर्व चंद्रा ने गुरुवार को निर्माण भवन परिसर में पौधे लगाए। ये पौधे इस वर्ष 5 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए राष्ट्रव्यापी ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत लगाए गए हैं। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओएसडी पुण्य सलिला श्रीवास्तव भी मौजूद रहीं।

Delhi News:

Greater Noida: किसानों ने बिजली दफ्तर घेरा, एनपीसीएल करता है ये बदमाशियां

कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए चंद्रा ने बताया कि पौधे लगाना स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए विशेष स्वच्छता अभियान के तहत कार्यक्रमों में से एक था। उन्होंने कहा कि मंत्रालय के सभी अधिकारियों ने आसपास में हरित आवरण बढ़ाने के संकल्प के साथ-साथ इस वर्ष स्वच्छता के लिए 100 घंटे समर्पित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त सचिव रोली सिंह, एलएस चांगसन, आराधना पटनायक और जयदीप कुमार मिश्रा सहित स्वास्थ्य मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी पौधे लगाए गए।

IPO: मनबा फाइनेंस का आईपीओ 23 सितंबर को खुलेगा, प्राइस बैंड 114-120 रुपये प्रति शेयर

Delhi News:

यहां से शेयर करें