कृषि विज्ञान केन्द्र में विकास खंड स्तरीय कृषक प्रशिक्षण
modinagar news कृषि विभाग ने कृषि विज्ञान केन्द्र मुरादनगर में वीरवार को राष्टीय खाद्य सुरक्षा मिशन (ओएस, टीबीओ) के तहत किसानों के लिए विकास खंड स्तरीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया। मुख्य अतिथी मोदीनगर गन्ना विकास परिषद के चेयरमैन अमरजीत सिंह बिड्डी ने सभी किसानों एवं अधिकारियों व कर्मचारी को स्वच्छता की शपथ दिलाकर जागरूक किया। उन्होंने किसानों का प्रोत्साहित करते हुए बताया कि किसानों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रहीं है। उन्हें बढ़-चढकर लाभ प्राप्त करना चाहिए। जिससे किसानों की उत्पादकता बढ़ने के साथ साथ उनकी आमदनी भी बढ़े , कार्यक्रम में किसानों को तिलहन की खेती के बारे मे जानकरी दी गई।
कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी डॉक्टर प्रमोद कुमार ने किसानों को खरीफ की फसलों के साथ साथ तिलहन की खेती की विस्तृत जानकारी दी।
डॉ सरिता जोशी ने मोटे अनाजों की पौष्टिकता के बारे में किसानों को अवगत कराया।
डॉ पल्लवी चौधरी ने सब्जियों की फसलों की नर्सरी तैयार करने की विधि समझाई तथा कृषि विज्ञान केंद्र पर सब्जियों की नर्सरी के पौधों की उपलब्धता के बारे में अवगत कराया। डॉ आकांक्षा सिंह ने मिट्टी परीक्षण की विधि की जानकारी दी तथा केवीके पर स्थित प्रयोगशाला में नमूने भेजने को प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ सीपी गुप्ता, एसएमएस रामपाल सिंह मलिक, बीटीएम दुगार्शंकर मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर गन्ना परिषद के डायरेक्टर इंद्रपाल सिंह, पूर्व प्रधान प्रदीप मुखिया, आनंद सिंह, ऋषिपाल सिंह, शिवराज सिंह, शिवनंदन त्यागी, बलजीत सिंह, गफ्फार कुशलिया और दुष्यंत शर्मा कनौजा मौजूद रहे।
modinagar news