Noida News: । शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन(फोनरवा) के पदाधिकारियो ने पुलिस उपायुक्त यातायात यमुना प्रसाद (Deputy Commissioner of Police Traffic Yamuna Prasad) के साथ उनके कार्यालय में बैठक की। फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा (FONRWA President Yogendra Sharma) ने बताया कि नोएडा के अधिकतर मेट्रो स्टेशन के नीचे आटो, टेंपो, ई-रिक्शा के कारण जाम लगता है । जिसके कारण लोगों को आने-जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। ऑटो चालक क्षमता से अधिक सवारी बैठाते हैं ,इससे हादसे की संभावना बनी रहती है। सेक्टर-37 चौराह पर सड़क पर अवैध तरीके से बस खड़ी कर सवारी भरने से भी रोड पर जाम लग जाता है। इस अवसर पर महासचिव के के जैन ने बताया कि गिझौड़ चौक तथा सेक्टर ,52 मेट्रो के नजदीक सीएनजी पंपों पर व्यस्त समय में बस, ऑटो , कार आदि अन्य वाहनों कि रोड पर लंबी लाइन लग जाती है, जिसके कारण रोड पर जाम लगा रहता है। इसके साथ साथ सेक्टर 34, 52 और होशियारपुर की तरफ से सेक्टर 55 की तरफ जाने वाले चौराहे गिझोड पर बैरीकेड लगा दिया है, इसके कारण लेफ़्ट टर्न लेकर सेक्टर 55 की तरफ जाना पड़ता है, जबकि चौराहे पर अधिक ट्रैफिक नहीं होता है। पुलिस उपायुक्त यातायात यमुना प्रसाद ने कहा कि नोएडा की यातायात व्यवस्था के सुधार के लिए हमारा पूरा डिपार्टमेंट प्रतिबद्ध है ।प्रमुख स्थानों पर जाम लगता है, उन्हें चिह्नित करके समस्या के समाधान की दिशा में काम शुरू हो गया है। तीन-चार माह में समस्या का समाधान हो जाएगा। इस अवसर परअध्यक्ष योगेंद्र शर्मा , महासचिव के के जैन , अशोक शर्मा , उमा शंकर शर्मा , विनोद शर्मा , जी एस सचदेवा , कोसिंदर यादव , हृदेश कुमार गुप्ता , राजेश सिंह आदि सदस्य उपस्थित थे।