बिना नक्शा पास कराए कोई निर्माण कार्य न करें:प्रदीप सिंह
1 min read

बिना नक्शा पास कराए कोई निर्माण कार्य न करें:प्रदीप सिंह

ghaziabad news जीडीए अपर सचिव एवं जॉन -5 के प्रवर्तन प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में प्राधिकरण के जोन -5 में बड़ी कार्रवाई की गई।
जीडीए अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को प्रवर्तन जोन-5 के सहायक अभियन्ता परशुराम एवं अवर अभियन्तागण योगेश वर्मा व सचिन अग्रवाल और प्रवर्तन दाल की टीम ने जोन का निरीक्षण किया। निरीक्षण में हिण्डन धर्मकांटे के पास एनटीपीसी रोड, ग्राम-पिपलेहड़ा, जिला-हापुड़ पर करीब 10 वर्ग मीटर हजार जमीन में इमरान खान, आमिर खान पुत्रगण इमामुद्दीन के जरिए अनधिकृत रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही थी। जीडीए के अधिकारियों वे कर्मचारियों ने प्लॉटों ( भूखण्डों )की बाउण्ड्रीवॉल, सड़क, सीवर लाईन आदि को बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त कराया गया। इससे पूर्व भी प्राधिकरण ने अवैध निर्माण करने वालों को नोटिस जारी किए थे। जिसका अब तक कोई जवाब नहीं मिला है। विकासकर्ताओं को सख्त निर्देश दिए है कि बिना मानचित्र स्वीकृति के कोई कार्य न कराएं और जोन से जुड़े अवर अभियन्ता व सुपरवाईजर स्टाफ को निर्देशित किया गया कि ऐसे निर्माणों पर पैनी नजर बनाए रखें, और दोबारा अवैध निर्माण प्रारम्भ न होने पाए। प्राधिकरण के जरिए भविष्य में भी लगातार अवैध निर्माण कार्यों पर कार्रवाई जारी रहेगी।

यहां से शेयर करें