Haryana Election: हाथ का साथ छोड़ सकती है आप, आखिर क्यो बिगड़ रही बात

Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) का गठबंधन सफल होते नही दिख रहा। इसका सबसे बड़ा कारण हाल ही में आए आप के दो दिग्गज नेताओं के बयान हैं। आप के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने कहा है कि पार्टी ने हरियाणा में पूरी तैयारी कर ली है। सारी तैयारियां खत्म हो चुकी है। संजय सिंह ने आगे कहा, अब सिर्फ पार्टी सुप्रीमो (अरविंद केजरीवाल) की हां का इंतजार है। जैसे ही सीएम केजरीवाल की हरी झंडी मिल जाएगी तो आप की सूची जारी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जो लोग संगठन का काम जमीन पर कर रहे हैं, वह लोग अरविंद केजरीवाल से चर्चा करके इस मुद्दे पर आगे बढ़ेंगे। संदीप पाठक और सुशील गुप्ता हरियाणा का काम देख रहे हैं और उनकी तैयारी पूरी है। ऐसा लगने लगा है कि आप कांग्रेस का हाथ छोड़ सकती है।

90 सीटों के लिए जारी हो सकती है सूचि

इस बीच हरियाणा के आम आदमी पार्टी प्रमुख सुशील गुप्ता ने कहा है कि अगर उन्हें दिन में गठबंधन के बारे में हाईकमान से कोई खबर नहीं मिलती है तो पार्टी हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर देगी।

आज शाम तक का अल्टीमेटम

गुप्ता ने कहा, आप हरियाणा चीफ के तौर पर मैं 90 विधानसभा सीटों के लिए तैयारी कर रहा हूं। हमें हाईकमान से गठबंधन के बारे में कोई खबर नहीं मिली है। अगर हमें आज खबर नहीं मिलती है, तो हम शाम तक सभी 90 सीटों के लिए अपनी सूची जारी कर देंगे।

नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर

एक दिन पहले ही आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा था कि दोनों पार्टियों की गठबंधन करने की आरजू और हसरत है। उन्होंने कहा कि नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर से पहले इसका फैसला कर लिया जाएगा।

 

Semicon India 2024: सीएम योगी दो दिन ग्रेटर नोएडा में रहेंगे, जानिए पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम

 

यहां से शेयर करें