भविष्य में अतिक्रमण किया तो होगी सख्त कार्रवाई :रंजन
ghaziabad news गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के वीसी अतुल वत्स के निर्देश पर जीडीए जोन -6 के प्रवर्तन प्रभारी आलोक रंजन ने जीडीए के जरिए विकसित इंदिरापुरम आवासीय योजना की दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाया।
जोन -6 के प्रवर्तन प्रभारी आलोक रंजन सिंह ने बताया कि बुधवार को प्राधिकरण के जोन-4 का निरीक्षण किया गया और निरीक्षण के दौरान इंदिरापुरम के न्याय खण्ड-1, 2, 3, एवं अभय खंड में अनाधिकृत रूप से करीब 300 दुकानों के सामने से स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया।
उन्होंने बताया कि कार्रवाई का आपस पास के लोगों ने विरोध भी किया,लेकिन अधिकारियों की सूझबूझ से स्थानीय और प्राधिकरण पुलिस बल के जरिए पीछे खदेड़ दिया गया।
जोन-6 से संबंधित सहायक अभियंता, अवर अभियंता और सुपरवाईजर स्टाफ को सख्त निर्देश दिए है कि अवैध निर्माण पर लगातार पैनी नजर रखते हुए यह सुनिश्चित करें कि यह अतिक्रमण दोबारा न हो।
कहा कि भविष्य में किसी ने भी अतिक्रमण किया तो प्राधिकरण के जरिए सख्त कार्रवाई की जाएगी।