मेले में 100 से अधिक कंपनियां करेंगी प्रतिभाग: विवेक मिश्रा

ghaziabad news  वृहद रोजगार मेला के मद्देनजर नोडल अधिकारी विवेक कुमार मिश्र एडीएम (एल/ ए) ने जानकारी दी कि प्रस्तावित वृहद रोजगार मेला के संबंध में अधिकतर तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। मेला स्थल पर रोजगार के बारे में 140 स्टाल लगाए जा रहे हैं, रोजगार मेले में 20 स्टॉल पर रजिस्ट्रेशन कार्य, 3 हेल्प डेस्क, 1 मेडिकल कैंप, 1 डाटा कंबाइनिंग कंट्रोल रूम एवं 115 पर कंपनियों के स्टाल लगेंगे। वर्तमान समय तक 100 कंपनियों से अधिक कंपनियों ने मेले में प्रतिभाग करने एवं युवाओं को रोजगार देने के लिए स्वीकृति दी है। उक्त कंपनियों ने 15167 रिक्त पदों की सूची भी उपलब्ध करा दी गई है। जिस पर कंपनियों के जरिए युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। इसके साथ ही इंजीनियरिंग कॉलेज, एमबीए कॉलेज, पॉलिटेक्निकल, आईटीआई, कौशल विकास मिशन, जिला सेवा योजन आदि संस्थाओं को रोजगार मेले में अधिक से अधिक युवाओं के पंजीकरण के लिए कहा गया है, जिसके तहत वर्तमान समय में 8000 से अधिक रजिस्ट्रेशन क्यूआर कोड के माध्यम से किए जा चुके हैं। मेले के दौरान आॅनलाइन और आॅफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा रहेगी।
उन्होंने कहा कि वृहद रोजगार मेला के दौरान स्वरोजगार हेतु ऋण भी वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान पात्र युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन भी वितरित किए जाएंगे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें