विधायक निधि से कराए जा रहे विकास कार्य, लोगों खुद ही किया शिलान्यास
1 min read

विधायक निधि से कराए जा रहे विकास कार्य, लोगों खुद ही किया शिलान्यास

नोएडा के ग्राम-चिपियाना खुर्द, तिगड़ी एवं सरस्वती कुंज तिगड़ी में पंकज सिंह की विधायक निधि से लगभग 32.34 लाख रूपये की लागत से 3 इंटरलॉकिंग सड़क,नाली का कार्य शुरू हो गया है। श्री सिंह के कार्यालय के निर्देशानुसार स्थानीय लोगों ने नारियल तोड़कर खुद ही कार्य का शिलान्यास किया। लागों ने अपने विधायक का धन्यवाद किया। इन कालोनियों में लोगों को सड़क व नाली की दिक्कतें थी इन कार्यो से स्थानीय लोगों को आवागमन के लिए सुगमता होगी। नोएडा के कई ऐसे कॉलोनी हैं जैसे चोटपुर, छिजारसी, युसुफपुर चक्शाहबेरी, तिगड़ी, सोरखा कॉलोनी, हल्द्वौनी कॉलोनी, जलपुरा कॉलोनी आदि, जहां नोएडा प्राधिकरण कोई विकास कार्य नहीं करता। इन कॉलोनियों में पूर्व में भी विधायक निधि से कई सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है इसके अलावा विधायक निधि से अन्य कार्यों के प्रस्ताव संबंधित विभाग को भेजे गए हैं, जिनको भी जल्द से जल्द शुरू कर दिया जायेगा। इस दौरान अनिल सिंह, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी भाजपा किसान मोर्चा अमित त्यागी, जिला मंत्री राजकुमार झा, बबलू यादव, मंडल अध्यक्ष निर्मल सिंह, मदन राय, गौतम शर्मा, रामदास कुशवाहा, रवि यादव, महेश मिश्रा, राजेश शर्मा, राहुल आदि लोग मौजूद थे।

 

यह भी पढ़े : नोएडा में पिछले 15 लगातार बढा लेबर सेस का पैसा, इसे श्रमिकों के उत्थान में खर्च करने की ये है योजना

यहां से शेयर करें