योगी सरकार का कड़ा फैसलाः ट्रांसफर के बाद भी नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण में जमे अफसर सस्पेंड
1 min read

योगी सरकार का कड़ा फैसलाः ट्रांसफर के बाद भी नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण में जमे अफसर सस्पेंड

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार लगातार भ्रष्टाचार और सरकारी अफसर और कर्मचारियों की मनमानी पर वॉर कर रही है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण में ट्रांसफर होने के बाद भी जमे नौ अफसरों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। नौ अधिकारी और कर्मचारियों को उत्तर प्रदेश शासन ने देर रात सस्पेंड किया। वहीं तीन अधिकारियों के खिलाफ़ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि ट्रांसफर होने के बाद भी ये लोग नई पोस्टिंग वाली स्थान पर ज्वाइनिंग नहीं कर रहे थे। प्रमुख सचिव अनिल कुमार सागर की ओर से इनके सस्पेंड होने के आदेश जारी किए गए हैं। नोएडा प्राधिकरण में सहायक विधि अधिकारी नरदेव, सहायक विधि अधिकारी सुशील भाटी, निजी सचिव विजेन्द्र पाल सिंह कोमर, सहायक प्रबंधक यूएस फारूख, प्रबंधक सुमित ग्रोवर, लेखाकार प्रमोद कुमार शामिल हैं। यमुना प्राधिकरण में तैनात प्रबंधक अजब सिंह भाटी, ग्रेटर नोएडा में सहायक प्रबंधक सुरेंद्र कुमार, प्रबंधन विजय कुमार वाजपेयी पर गाज गिरी है।

डीजीएम विजय रावल के खिलाफ़ विभागीय जांच के आदेश
नोएडा प्राधिकरण में तैनात डीजीएम विजय रावल के साथ साथ वरीष्ठ प्रबंधक सत्येंद्र गिरी, सहायक प्रबंधन प्रेम कुमार के खिलाफ़ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। इनको अलग से आरोप पत्र भी भेजा जाएगा। इन पर भी ट्रांसफर होने के बाद नए स्थान पर ज्वाइनिंग ना करने का आरोप है।

यह भी पढ़े : Police Encounter: केटीएम बाइक पर सवार होकर करते थे मोबाइल एवं चेन स्नेचिंग

 

यहां से शेयर करें