एबीसी सेंटर से निराश्रित श्वानों की रोकथाम होगी सरल: नगरायुक्त
ghaziabad news नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में नंदी पार्क नंदग्राम में एबीसी सेंटर का संचालन किया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन लगभग 30 श्वानों के बधियाकरण किया जा रहा है, बढ़ती शिकायतों को देखते हुए नगर आयुक्त ने दूसरे एबीसी सेंटर का कार्य शुरू कराया गया। जिसकी क्षमता 40 श्वान प्रतिदिन आॅपरेट करने की है। जिसका कार्य सिटी जोन के तहत नए बस अड्डे के पीछे चल रहा है। लगभग 1 करोड़ 85 लाख की लागत से एबीसी केंद्र बनाया जा रहा है, 15 फरवरी 2025 तक कार्य पूर्ण हो जाएगा। जिससे शहर को निराश्रित श्वानों की रोकथाम पर कार्यवाही होने से राहत मिलेगी।
नगर आयुक्त ने बताया कि विजयनगर जोन में शहर का तीसरा एबीसी सेंटर बनाने के लिए शासन से स्वीकृति मिल गई है, जिससे शहर वासियों को काफी राहत मिलेगी तथा निराश्रित श्वानों की रोकथाम और अधिक प्रबल कार्यवाही होगी, तीसरा एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर के अंतर्गत डॉग केयर सेंटर की स्थापना रहेगी। इस केंद्र को 2.43 लाख की लागत से बनाया जाएगा। जिसमें 300 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के अंतर्गत सुविधा को देखते हुए एबीसी केंद्र बनाया जाएगा, मेडिसिन रूम, सृजन रूम, प्रिपेयर रूम, आॅपरेशन थिएटर, रूम मेडिकल स्टोर, शौचालय व अन्य आवश्यकतानुसार केंद्र का निर्माण किया जाएगा।