जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है। सबसे पहले भाजपा की ओर से उम्मीदवारों के नाम घोषणा की गई लेकिन इस पर विरोध होने लगा। आज कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों के लिए नौ उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने पार्टी के प्रदेश महासचिव गुलाम अहमद मीर को दूरु से और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विकार रसूल वानी को बनिहाल से चुनाव मैदान में उतारा गया है। कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार रात 12 बजे के बाद यानी आज इन उम्मीदवारों की सूची जारी की और बताया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने इन उम्मीदवारों के नाम को मंजूरी दी है।
कौन कहा से उम्मीदवार
उन्होंने बताया कि पार्टी ने त्राल से सुरेंद्र सिंह चन्नी, देवसर से अमुतुल्लाह मंटी, दूरु से गुलाम अहमद मीर, अनंतनाग से पीरजादा मोहमद सईद, इंद्रवाल से शेख जफरुल्ला, भद्रवाह से नदीम शरीफ, डोडा से शेख रियाज, डोडा पश्चिम से डॉ प्रदीप कुमार भगत और बनिहाल से विकार रसूल वानी को टिकट दिया है।
यह भी पढ़े : Greater Noida News: समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष बनी डॉ बाला यादव