अफसरों ने गौशाला में गौ- पूजन कर खिलाया गुड़-चना
1 min read

अफसरों ने गौशाला में गौ- पूजन कर खिलाया गुड़-चना

ghaziabad news  अपर नगर आयुक्त डॉ अनुज कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव,जिला समन्वयक बालिका शिक्षा कुणाल मुद्गल , एसआरजी,जिला नोडल बालिका शिक्षा पूनम शर्मा, जेंडर नोडल अंशु सिंह ,नीतू सिंह तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रजापुर की शिक्षिका बृजेश रानी बालिकाओं के साथ नंदिनी पार्क स्थित विकसित गौशाला में गौ- पूजन, गुड़,चना, आटा और चारा वितरण किया।


अपर नगर आयुक्त डॉ अनुज ने बच्चों को भ्रमण कराते हुए गौशाला और गाय के पौराणिक तथा व्यवहारिक महत्व के बारे में विस्तार से समझाया गया। जन्माष्टमी के अवसर पर बच्चे इतनी बड़ी संख्या में पहली बार गायों को देखकर उत्साहित थे और गायों को चारा और गुड़ खिलाने की बच्चों में होड़ सी लग गई।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने कहा कि गौ माता पूजनीय है। इसे प्राप्त दूध गोबर इत्यादि हमारे दैनिक जीवन और स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है।
जिला समन्वक बालिका शिक्षा कुणाल मुद्गल ने बताया कि इन बच्चों के लिए यह अत्यंत सुखद अनुभव है, जिस प्रकार श्री कृष्ण भगवान को इन गायों का साथ प्रिय था। इस प्रकार बच्चों ने भी जन्माष्टमी कपर गौशाला भ्रमण करते हुए असीम आनंद प्राप्त किया है।
एसआरजी, जिला नोडल बालिका शिक्षा पूनम शर्मा और अंशु सिंह व नीतू ने बच्चों के साथ” हाथी घोड़ा पालकी,जय कन्हैया लाल की”का उद्घोष करते हुए भ्रमण कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। इस अवसर पर गौशाला तथा नगर निगम के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

यहां से शेयर करें