सपा गौतमबुद्ध नगर में मचा घमासान जिलाअध्यक्ष व महासचिव पर लगे गंभीर आरोप

ग्रेटर नोएडा। समाजवादी पार्टी में वैश्य समाज को जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन इन प्रयास को पर खुद सपा के पदाधिकारी पानी फेर रहे हैं। नोएडा वैश्य संगठन ने समाजवादी पार्टी गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी व जिला महासचिव सुदी तोमर पर बड़ा आरोप लगाया है। इन दोनों नेताओं पर आरोप है कि उनके द्वारा जिला कार्यकारिणी में पूरी तरह से वैश्य समाज की अनदेखी की गई है और इस समाज का लगातार अपमान किया जा रहा है। वैश्य समाज की और से नोएडा वैश्य संगठन के उपाध्यक्ष जितेन्इ्र अग्रवाल ने बताया कि यह दोनों पदाधिकारी लोकसभा चुनाव में अपने बूथ तक नहीं जितवा पाए। जिले में वैश्य समाज के साथ किए जाने वाले भेदभाव की शिकायत नोएडा वैश्य संगठन ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से की है। यह शिकायत पत्र लिखकर की गई है व सोशल मीडिया के माध्यम से की गई है। समाज के लोगों का कहना है कि संगठन में वैश्य समाज को स्थान नहीं दिया गया तो आने वाले चुनाव में समाज के लोग पार्टी का बहिष्कार करेंगे। पत्र के माध्यम से वैश्य समाज ने कहा कि पार्टी की में में वैश्य समाज का कोई सम्मान नहीं है। पत्र में लिखा गया है कि जितेंद्र अग्रवाल व्यापार सभा के दो बार से प्रदेश सचिव के पद पर कार्य कर चुके हैं, लेकिन वैश्य समाज से ईर्ष्या मानते हुए जितेंद्र अग्रवाल को कोई जिम्मेदारी जिले में नहीं दी गई है। पार्टी के जिला अध्यक्ष और जिला महासचिव वैश्य समाज से व्यक्तिगत रूप से परहेज करते है।

 

यह भी पढ़े : काम की खबरः जीबीयू में आखिरी काउंसलिंग तीन सितंबर को, जानिए एडमिशन की प्रक्रिया

यहां से शेयर करें