महाराजा अग्रसेन चौक के सौंदर्यकरण की मांग को लेकर महापौर से मिले
ghaziabad news इंदिरापुरम महाराजा अग्रसेन चौक के सौंदर्यकरण करवाने की मांग को लेकर रविवार को वैश्य अग्रवाल परिवार व महाराज अग्रसेन ट्रस्ट के एक प्रतिनिधिमंडल ने महापौर सुनीता दयाल से मुलाकात की। अध्यक्ष अनिल जैन ने बताया महापौर से मुलाकात के दौरान इंदिरापुरम में महाराजा अग्रसेन चौक के सौंदर्यकरण और उसे महापौर एवं पार्षद फंड से बनवाने के लिए अनुरोध करते हुए एक पत्र सौंपा।
महापौर ने घोषणा की कि जल्द ही 2 अक्टूबर से पूर्व महाराजा अग्रसेन र्मा पर एक बड़ा बोर्ड काला पत्थर बोर्ड की जगह लगाया जाएगा। इधर पार्षद धीरज अग्रवाल ने महाराज अग्रसेन चौक के सौन्दर्यकरण कार्य का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया गया।
संयोजक प्रदीप गुप्ता ने बताया इंदिरापुरम क्षेत्र में वैश्य समाज की इतनी बड़ी आबादी रहती है, मगर वैश्य समाज की पहचान महाराज अग्रसेन के नाम से एक भी बोर्ड नहीं है और महाराज अग्रसेन चौक का सौदर्यकरण नहीं हो पा रहा है। जल्द ही इंदिरापुरम में काला पत्थर को महाराज अग्रसेन के नाम से नई पहचान होगी।
इस दौरान ट्रस्ट प्रधान श्रवण गर्ग, ट्रस्ट महामंत्री शिव गुप्ता, संस्था के कोषाध्यक्ष हेमंत गुप्ता, महासचिव विमल अग्रवाल, ट्रस्टी शिव मितल, ट्रस्टी रमेश अग्रवाल, ट्रस्टी जीसी गर्ग, ट्रस्टी मुकेश गुप्ता, ट्रस्टी पंकज अग्रवाल, केसी गर्ग, एसके गुप्ता, हर्ष अग्रवाल, आशीष गुप्ता, महाराज अग्रसेन शोभा यात्रा संयोजक डॉ अनुपमा गुप्ता, कमलेश गर्ग, वन्दना गुप्ता मौजूद रहे।