9 महीने पहले बनाई रील अब आया रिजल्ट
1 min read

9 महीने पहले बनाई रील अब आया रिजल्ट

सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने और व्यू बढ़ाने के चक्कर में लोग अलग अलग हथकंडे अपना रहे हैं, लेकिन कानून के जाल में भी फंस रहे हैं। ऐसा ही मामला नोएडा में देखने को मिलां। वीडियो था 9 महीने पुराना लेकिन रिज़ल्ट अब आया है। बताते है पूरा घटनाक्रम एक गाडी में कुछ लोगों का शस्त्र के साथ वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। थाना सेक्टर 63, पुलिस द्वारा जांच की गई तो ये वीडियों करीब 9 माह पुरानी है जो युवकों ने गुरूग्राम हरियाणा में किसी फक्संन में जाते समय बनाय बनाया था। आज यानी दिनांक 23.08.2024 को थाना सेक्टर 63 पुलिस द्वारा उक्त वायरल वीड़ियो के सम्बन्ध में कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों 1-अमित पुत्र उदयभान यादव निवासी गढी चैखंडी थाना फेस-3 नोएडा 2-गौरव यादव पुत्र धीरज यादव निवासी ग्राम वाजिदपुर के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की। इसी क्रम में यह भी अवगत कराना है कि उक्त लाईसेंस जिस व्यक्ति के नाम से है उसके लाईसेंस के निरस्तीकरण की रिपोर्ट भी अलग से प्रेषित की जा रही है।

 

यह भी पढ़े : मैं एसपी बोल रहा हूॅ, अरेस्टिंग से बचना है तो कुछ खर्च करना होगा, हो रही थी अवैध वसूली, जानेंगे तो उड़ जाएंगे होश

यहां से शेयर करें