Noida Breaking: नोएडा के सेक्टर 74 में सुपरटेक बिल्डर की ऊंची इमारत नॉर्थआई में आज सुबह आग लग गई। आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी थी, जिसपर फायर सर्विस ने तुरंत काबू पा लिया। हालांकि यह बिल्डिंग 42 मंजिल की है, लेकिन छह फ्लोर तक ही लोग फिलहाल इसमें रह रहे हैं। इसके अलावा ऊपर के फ्लोर निर्माणाधीन है। मौके पर पहुंचे चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि इस बिल्डिंग के रिसेप्शन में सुबह करीब 9रू30 बजे आग लग गई थी। जैसे ही फायर सर्विस को सूचना मिली तत्काल पांच फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर भेजी गई। आग पर तत्काल काबू पा लिया गया। जिसमे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
यह भी पढ़े : Fire accident: आंध्र प्रदेश की फार्मा फैक्ट्री में लगी आग, 17 की मौत, दर्जनों घायल