modinagar news तुलसीराम माहेश्वरी पीबीएएस इंटर कॉलेज में बुधवार को बालक व बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य श्यामलाल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में बालक वर्ग में स्थानीय विद्यालय चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज पतला, श्री कृष्ण इंटर कॉलेज निवाड़ी, राजकीय इंटर कॉलेज नहली, राजकीय इंटर कॉलेज मलोर , एमडी इंटर कॉलेज गोविंदपुरी, डॉ के एन मोदी इंटर कॉलेज, पीबीएएस इंटर कॉलेज मोदीनगर की टीमों ने अंडर -14 अंडर -17 व अंड र-19 आयु वर्ग में प्रतिभाग किया।
बालिका वर्ग में चमेली देवी इंटर कॉलेज सोंदा ,राजकीय इंटर कॉलेज कलछीना, रुक्मणी मोदी महिला इंटर कॉलेज, पी बी ए एस कन्या इंटर कॉलेज मोदीनगर की टीमों ने भाग लिया। प्रधानाचार्य ने खिलाड़ियों को खेल की भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर विद्यालय के खेल प्रशिक्षक जयवर्धन सिंह, बाबूराम, सत्यवान यादव, राजीव मत्रे, मोहम्मद खालिद, कृष्ण गोपाल वर्मा, शमशेर बहादुर सिंह, कैप्टन रजनीश कुमार, दीपक कुमार मौजूद रहे।