Election dates announced: चुनाव आयोग शुक्रवार को जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि आयोग उत्तर प्रदेश और बिहार विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर सकता है। जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। बता दें कि आखिरी बार जम्मू कश्मीर में 2014 में चुनाव हुए थे।
मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट ने 30 सितंबर 2024 तक जम्मू कश्मीर में चुनाव कराने का आदेश दिया था। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद ये पहला विधानसभा चुनाव होगा। जम्मू कश्मीर से पांच अगस्त 2019 को आर्टिकल 370 हटा दिया गया था। चुनाव तारीख से जुड़े ऐलान के लिए यहां जुड़े रहें। चुनाव आयोग आज मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू कश्मीर की अवाम तस्वीर बदलना चाहती है। चुनाव के लिए हर किसी में उत्सुकता है। टीम ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा का दौरा भी किया था. हम मौसम ठीक होने के इंतजार में थे।
जम्मू-कश्मीर में अब विधानसभा सीटों की संख्या बढ़कर 90 हो गई है। जम्मू में अब 43 तो कश्मीर में 47 सीटें होंगी। पीओके के लिए 24 सीटें ही रिजर्व हैं. यहां चुनाव नहीं कराए जा सकते। जबकि लद्दाख में विधानसभा ही नहीं है. इस तरह से कुल 114 सीटें हैं, जिनमें से 90 पर चुनाव कराए जाएंगे. जम्मू रीजन में सांबा, कठुआ, राजौरी, किश्तवाड़, डोडा और उधमपुर में एक-एक सीट बढ़ाई गई है। उधर, कश्मीर रीजन में कुपवाड़ा जिले में एक सीट बढ़ाई गई है।