नोएडा में तैनात इंस्पेक्टर की बेटी 22वीं मंजिल से गिरी, हादसा या सुसाइड

Greater Noida: थाना सूरजपुर क्षेत्र की ग्रेटर नोएडा ऐस प्लेटिनियम सोसायटी की 22वीं मंजिल से गिरकर एक किशोरी की मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि सुसाइड करने वाली लड़की जिले में तैनात एक इंस्पेक्टर की बेटी थी। हालांकि इस मामले को हादसा करार भी दिया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ऐस प्लेटिनियम सोसायटी की 22वीं पर स्थित फ्लैट में एक थाना प्रभारी परिवार के साथ रहते हैं। मंगलवार को उनकी बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में फ्लैट की बालकनी से नीचे गिर गई। घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह एक निजी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ती थी। सूचना मिलने के बाद सोसायटी में हड़कंप मच गया। सूचना पर सूरजपुर पुलिस व आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

 

यह भी पढ़े : सुपरटेक इको सोसायटी में सामने आया दर्दनाक मंजर, पत्नी के कहने पर पति ने उठाया ऐसा कदम, अब वो लोटकर नही आएंगा

यहां से शेयर करें