एक से 19 वर्ष तक के बच्चों को खिलाई जाएगी दवाई: सीएमओ
1 min read

एक से 19 वर्ष तक के बच्चों को खिलाई जाएगी दवाई: सीएमओ

ghaziabad news  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अखिलेश मोहन ने कहा कि शनिवार को जिले के सभी सरकारी,प्राइवेट स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा एवं 14 अगस्त को मॉप अप दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत जिले में 1 से 19 साल तक के बच्चों एवं युवाओ को पेट में पेट के कीड़े निकालने की दवा खिलाई जाएगी। पेट में कीड़े होने के कारण शरीर में खून की कमी हो जाती हैं एवं बच्चे, किशोर व किशोरियां कुपोषण के साथ ही एनीमिया का शिकार हो जाते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने 10 अगस्त को होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस हेतू जिला एवं ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर सभी कर्मचारियों स्कूल टीचर एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का अभिमुखीकरण कर दिया गया हैं। जिले में भी आज 1660943 लाख बच्चो को 2470 स्कूल एवं 1371 आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से एल्बेंडाजोल की टैबलेट खिलाई जाएगी।

यहां से शेयर करें