1 min read

हर घर पहुंचेगा ट्रिपल आर कलेक्शन व्हीकल: नगर आयुक्त

ghaziabad news नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश पर रिड्यूस रीयूज रीसाइकिल अभियान को तेजी दी जा रही है,अनुपयोगी वस्तुओं को एक स्थान पर इकट्ठा करते हुए जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुंचा जा रहा है जिससे न केवल जरूरतमंद व्यक्तियों को सहयोग मिल रहा है बल्कि शहर की स्वच्छता में भी बड़ा कार्य हो रहा है, गाजियाबाद नगर निगम सीमा तहत आने वाले पांचो जोन में ट्रिपल आर सेंटर है जिनके माध्यम से रिड्यूस रीयूज रीसाइकिल के अभियान को तेजी दी जा रही है। मुख्य रूप से वैशाली सेक्टर- 2 मैक्स हॉस्पिटल के सामने ट्रिपल आर का सेंटर है जहां से शहर की स्वच्छता को बढ़ावा देते हुए अनुपयोगी वस्तुओं को जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुंचा जा रहा है।
नगर आयुक्त ने बताया गया कि पिछले एक वर्ष में लगभग डेढ़ लाख घरों को इस मुहिम से जोड़ा गया है, नगर निगम की एसबीएम टीम घर-घर को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रही है। जिसमें ट्रिपल आर की कार्यशैली के बारे में भी बताया जा रहा है। उत्साह के साथ शहर वासी निगम के साथ जुड़ रहे हैं। पुराने कपड़े पुराने बिस्तर पुराना सामान पुराने खिलौने पुरानी किताबें व अन्य जो अनुपयोगी है उनको मलिन बस्तियों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। जिससे कचरे का रूप बदलकर सदुपयोग वस्तुओं में बन गया है जो कि निगम की सराहनीय पहल है कई सामाजिक संस्थाएं भी जुड़कर कार्य में सहयोग कर रही है, विवेकानंद नगर पटेल नगर अर्थला करेड़ा भोपुरा अन्य मलिन बस्तियों में इन सामानों का वितरण का कार्य किया जा रहा है।

यहां से शेयर करें