यमुना प्राधिकरण की आवासीय स्कीम की तिथि बढ़ी, जानिए अब आख़िरी तिथि कौन सी
1 min read

यमुना प्राधिकरण की आवासीय स्कीम की तिथि बढ़ी, जानिए अब आख़िरी तिथि कौन सी

आवासीय भूखण्ड योजना RPS08/2024 दिनांक 05.07.2024 आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि दिनांक 05.08.2024 से 23.08.2024 तक बढ़ाई जा चुकी हैं। यदि आप ने आवेदन नहीं किया है और करना चाहते हैं तो एक बार फिर प्राधिकरण की ओर से मौक़ा दिया गया है।

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के OSD  ने बताया कि आवासीय भूखण्ड योजना RPS08/2024 दिनांक 05.07.2024 को प्रकाशित की गयी, जिसमें आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि दिनांक 05.08.2024 निर्धारित थी, जिसका ड्रा दिनांक 20.09.2024 को किया जाना प्रस्तावित था। उक्त योजना में आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि दिनांक 23.08.2024 तक बढ़ाई जाती है।

अतः उपरोक्त योजना में जो आवेदक अपना आवेदन फार्म वर्तमान तक भी जमा नहीं करा पाये हैं, वे सभी अपना आवेदन फार्म दिनांक 23.08.2024 तक ऑन लाईन जमा कर सकते हैं। उपरोक्त योजना का मैनुअल लाटरी ड्रा दिनांक 10.10.2024 को किया जाना प्रस्तावित है। योजना की नियम व शर्ते पूर्व की भांति लागू रहेगी।

वायनाड में शवों का मिलना जारी, आकड़ा 300 के पार

 

 

यहां से शेयर करें