एक हेक्टेयर से अधिक से शुरू कर सकते हैं वाटर बॉडी पर कार्य : डीएम
ghaziabad news जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की संयुक्त अध्यक्षता में दुर्गावती देवी सभागार स्थित विकास भवन में सोमवार को वाटर बॉडी कन्जेर्वेशन प्लान के प्रस्तुतिकरण की समीक्षा बैठक का आयोजन किया।
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बैठक में जीआईजेड के जरिए प्रस्तुत वाटर बॉडी कन्जेर्वेशन प्लान को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद के सीडीओ अभिनव गोपाल, जीआईजेड और भारतीय नदी परिषद अध्यक्ष रमन कांत के साथ विचार विमर्श किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के क्षेत्र में 1007 वाटर बॉडी में से 1 हेक्टेयर से बड़ी वाटर बॉड़ी है उन पर कार्य शुरू किया जाए।
रमन कांत ने बताया कि जिÞलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी की पहल पर शीघ्र ही जीआईजेड के साथ मिलकर गाजिÞयाबाद जनपद को जल समृद्ध बनाने की सामूहिक पहल प्रारंभ की जा रही है। गाजियाबाद जनपद को मॉडल के रूप में विकसित किए जाने की योजना है।
इस मौके पर जीआईजेड से कृष्ण सिंह, जगदीश परोहित, जगदीश मेनन व भारतीय नदी परिषद से रमन कांत त्यागी, विनीत के साथ जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।