ghaziabad news जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट से विकास भवन में वाटर बॉडी कन्जेर्वेशन से जुड़ी एक बहुत महत्वपूर्ण बैठक में जा रहे थे। अचानक उनकी नजर कलेक्ट्रेट के बाहर खड़े एक परेशान व्यक्ति पर पड़ी। जिलाधिकारी ने पीड़ित को बुलाकर उसकी पीड़ा सुनीं। पीड़ित ने कहा कि साहब मेरी लड़की को कन्या सुमंगला योजना का लाभ दिलवा दीजिए, मुझे कोई जानकारी नहीं दे रहा है। जिलाधिकारी उसे अपने साथ दुर्गावती सभागार में ले गए और मीटिंग में ही उस व्यक्ति को बैठा दिया और जिला प्रोबेशन अधिकारी को बुलवाया।
जिलाधिकारी ने प्रोबेशन अधिकारी को आदेश दिए कि उक्त व्यक्ति नरेन्द्र निवासी विजयनगर को अपने साथ लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए कन्या सुमंगला योजना की जानकारी देते हुए नियमानुसार लाभ दिलवाया जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि यदि कोई किसी योजना के बारे में जानने के लिए आता है तो उस योजना की पूर्ण जानकारी दी जाए।
जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि उक्त व्यक्ति को कन्या सुमंगला योजना के बारे में पूरी जानकारी प्रदान कर दी गई हैं और कन्या सुमंगला का कार्ड भी दिया।
पीड़ित नरेन्द्र ने बताया है कि वह अगले एक-दो दिन में फार्म जमा कर देंगे।