आशियाने का ख्वाब जीडीए जल्द करेगा साकार: अतुल वत्स
जीडीए इंदिरापुरम में जल्द लाएगा 116 एकल आवासीय और 04 व्यवसायिक भूखण्डों की योजना, आगामी बोर्ड बैठक में रखा जाएगा प्रस्ताव
ghaziabad news हॉट सिटी में शुमार शहर गाजियाबाद में घर का सपना देख रहे लोगों का ख़्वाब प्राधिकरण जल्द ही साकार करेगा। जीएडी वीसे के निर्देश पर इंदिरापुरम में ग्रुप हाउसिंग भूखंड को जल्द ही एकल आवासीय भूखंड में परिवर्तित किया जाएगा।
बता दें कि प्राधिकरण की इंदिरापुरम विस्तार योजना में करीब 30359 वर्ग मीटर भूमि पर ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड संख्या- 6,7 व 8 के लिये नियोजित की गई थी। परंतु प्राधिकरण के जरिए कई बार नीलामी लगाने के बावजूद भी वह बिक नहीं पाई।
ghaziabad news
जीडीए वीसी अतुल वत्स ने दूरदर्शिता का परिचय देते हुए कार्य योजना बनाई है। वत्स के निर्देश पर अपर सचिव की अध्यक्षता में 03 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। ताकि भूमि को बिक्री के लिए तैयार किया जा सके। कमेटी के जरिए ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड को अब एकल आवासीय भूखण्ड में परिवर्तित किया जाना प्रस्तावित किया गया है । नियोजन अनुभाग के जरिए ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड को एकल आवासीय भूखण्ड में नियोजित करते हुए लगभग 116 आवासीय एवं 04 व्यवसायिक भूखण्डों का नियोजन किया गया। अब इस प्रस्ताव को आगामी बोर्ड बैठक में रखा जायेगा। प्रस्ताव पारित होने के बाद जीडीए इस भखंडों को बिक्री के लिए लगाएगा।
जीडीए सचिव ने बताया कि इन्दिरापुरम योजना में लगभग सभी एकल भूखण्डों का विक्रय हो चुका है। वर्तमान में भी एकल आवासीय भूखण्डों की मांग बनी हुई है। जीडीए वीसी अतुल वत्स की इस योजना से लोगों को आवासीय और व्यावसायिक भूखण्ड पाने का एक सुनहरा अवसर जल्द प्राप्त होगा। वीसी की इस दूरदर्शी योजना से प्राधिकरण को भी लगभग 350 से 400 करोड़ की आय होगी और जिससे प्राधिकरण की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
ghaziabad news
जीडीए करेगा एकल भूखंडों के सभी आंतरिक विकास कार्य: राजेश कुमार
जीडीए सचिव राजेश कुमार ने बताया कि प्रस्तावित एकल भूखंडों के आन्तरिक विकास कार्य एवं सौंदर्यीकरण जैसे पार्क, वर्टिकल गार्डन, सड़क, सीवर-पानी की लाईन, बांउन्ड्री वाल, गेट आदि का कार्य कराते हुए प्राधिकरण के जरिए एकल भूखण्डों को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। प्राधिकरण के जरिए इस प्रस्ताव को आगामी बोर्ड बैठक में प्रस्तुत किया जा रहा है। बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित होने के बाद जल्द से जल्द निविदा आमंत्रित कर एकल भूखण्डों के विकास कार्य एवं सौंदर्यीकरण कराते हुए, नीलामी के माध्यम से प्राधिकरण भूखंडों को बेचेगा ।
ghaziabad news