ग्रेटर नोएडा के इस क्षेत्र में महिलाएं कर रहीं शराबियों का विरोध प्रशासन से दुकान हटाने की मांग
1 min read

ग्रेटर नोएडा के इस क्षेत्र में महिलाएं कर रहीं शराबियों का विरोध प्रशासन से दुकान हटाने की मांग

कुछ इलाकों में लोग शराब का विरोध करतें नजर आते हैं, लेकिन ग्रेटर नोएडा के इस इलाके में महिलाओं ने शराब पीने वालों का विरोध करने के साथ साथ खोली गई नई शराब की दुकान विरोध शुरू कर दिया है। महिलाओं ने एकत्र होकर प्रदर्शन किया और प्रशासन उनके खिलाफ़ नारे लगाए। यहाँ प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं का कहना है कि गांव के अंदर जो शराब की दुकान बनाई गई उसे बंद कराया। ये मामला है थाना कासना क्षेत्र के नटों की मड़ैया इलाके का। बता दें की नटों की मड़ैया में एक शराब की दुकान खोली गयी है। जहाँ दिन भर शराबी खड़े रहते हैं और आती जाती महिलाओं पर फब्तियां कसते है। इसी से परेशान होकर महिलाएं एकजुट होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। ताकि यहाँ से आने जाने वाली महिलाओं को समस्या न हो।

 

यह भी पढ़ें: Delhi News: तिहाड़ जेल में कैदियों की जान को खतरा, फैल रही ये बीमारी

यहां से शेयर करें