नोएडा में कावड़ यात्रा मार्ग के साथ साथ उनके ठहरने की बहेतरीन व्यवस्था, एडीसीपी ने संभाली व्यवस्था
Noida News: सावन के महीने में कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है। हरिद्वार से कांवड़िए जल लेकर अपने शहर और गांव की ओर चल पड़े। कांवड़ मार्ग पर जगह जगह उनके ठहरने की व्यवस्था के साथ साथ सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत की जा रही है। इस क्रम मेंे पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन एवं डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह के पर्यवेक्षण में एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र द्वारा नोएडा जोन क्षेत्रान्तर्गत श्रावण मास, कांवड़ यात्रा -2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। वे सुरक्षा साथ साथ अन्य व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे है।
उन्होंने निर्देशित किया गया कि कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखा जाये व शिव भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। आयोजकों द्वारा अपने-अपने शिविर चिन्हित स्थानो पर ही लगाये जाये जिससे आवागमन प्रभावित न हो। वर्षा ऋतु में कांवड़ शिवरों में लगे विद्धुत उपकरणों का विशेष ध्यान रखा जाये व सभी शिविरों में आपातकालीन मेडीकल किट रखी जाये। सभी थाना प्रभारी द्वारा अपने थाना क्षेत्र में भ्रमण शील रहते हुए सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाये।