राशन कार्ड लाभार्थी शीघ्र कराएं ई—केवाईसी:तिवारी
1 min read

राशन कार्ड लाभार्थी शीघ्र कराएं ई—केवाईसी:तिवारी

ghaziabad news  जनपद में 8500 अंत्योदय राशनकार्ड व 457802 पात्र गृहस्थी के राशनकार्ड प्रचलित हैं, जिस पर कुल 2050426 लाभार्थी प्रत्येक माह खाद्यान्न से लाभांवित होते हैं। जिला पूर्ति अधिकारी अमित कुमार तिवारी ने बताया कि समस्त राशनकार्ड लाभार्थियों से पूर्व में भी अखबार / मीडिया एवं उचित दर विक्रेताओं के जरिए प्रचार—प्रसार कर अपने राशनकार्ड के समस्त सदस्यों की ई—केवाईसी कराने का आग्रह लगातार राशन कार्ड लाभाथिर्यों से किया जा रहा है। शासन ने ई—केवाईसी पूर्ण कराने की निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद भी लाभार्थियों ने ई—केवाईसी नहीं कराई है। शासन ने शीघ्र ई—केवाईसी पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। बावजूद इसके भी जनपद में लगभग 500000 लाभार्थियों ने ही अपने राशनकार्ड में ई—केवाईसी कराई है अभी भी जनपद में लगभग 1500000 लाभार्थियों ने अपने राशनकार्ड में ई—केवाईसी कराना शेष है। जनपद के समस्त कार्डधारक अपने विक्रेता से तुरन्त अपना आधार कार्ड एवं राशन कार्ड ले जाकर अपने परिवार के समस्त सदस्यों,यूनिटों की ई—केवाईसी पूर्ण करा लें, ताकि भविष्य में राशन प्राप्त करने में कोई समस्या ना हो।

यहां से शेयर करें