गीले कचरे से खाद बनाएं स्वच्छता अपनाएं: नगरायुक्त
हर घर स्वच्छता व हरियाली के लिए शहर को जागरुक कर रहा निगम, शहर वासियों से होम कंपोस्टिंग की अपील
ghaziabad news नगर निगम डोर टू डोर स्वच्छ भारत मिशन की टीम के सदस्य जाकर हर घर स्वच्छता हर घर हरियाली का नारा दे रहे हैं, हर नागरिक को गाजियाबाद नगर निगम कचरा पृथक्करण के लिए भी जागरूक कर रहा है मुहिम को आगे बढ़ते हुए गीले कचरे से खाद बनाने के कार्य विधि को हर नागरिक को समझाया जा रहा है जिसके लिए पांचो जोन में अभियान भी चल रहा है। नगर आयुक्त ने भी शहर वासियों से गीले कचरे से खाद बनाकर अपने घर के बाल्कनी गार्डन, ट्रे गार्डन में अन्य लगे हुए पौधों में खाद का उपयोग करने की अपील की है इस प्रक्रिया से न केवल घर के कचरे का निस्तारण हो रहा है बल्कि हरियाली को भी बढ़ावा मिल रहा है जो की सराहनीय है’
ghaziabad news
नगर आयुक्त ने बताया कि शासन स्तर से भी सभी नगर निकायों में होम कंपोस्टिंग को लेकर कार्य किया जा रहा है। 15 जुलाई से लेकर 15 सितंबर तक दो महीने बड़ा अभियान चलेगा। जिसमें हर घर को स्वच्छता और हरियाली के लिए जागरूक किया जाएगा। नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम तथा स्वच्छ भारत मिशन की टीम मिलकर हर घर को घर पर खाद बनाने की प्रक्रिया को समझाया जा रहा है। इस अभियान के तहत रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म भी निकला गया है जिसका दफ कोड दिया गया है, जिसको स्कैन करने पर फॉर्म ओपन होगा फॉर्म को भरने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। जिसमें अपने गीले कचरे से किस प्रकार खाद बनाई जा रही है। उस खाद का इस्तेमाल किस प्रकार आप अपने गार्डन में करते है, सभी डिटेल फि लप की जाएगी। प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद आपका बेहतर कार्य करने पर चयन किया जाएगा जो कि राज्य स्तर से होगा। जिसमें आपके होम कंपोस्टिंग के कार्यों को देखा जाएगा, गाजियाबाद नगर निगम सीमा से 1000 उत्कृष्ट नागरिकों को होम कंपोस्टिंग को अपनाया गया है, तथा घर पर सब्जी फूलों के पौधे या अन्य लगाए गए हैं सभी कार्यशैली को देखते हुए टॉप 1000 उत्कृष्ट नागरिकों को 1000 तथा टॉप 100 उत्कृष्ट नागरिकों को 2000 की टॉप 10 उत्कृष्ट नागरिकों को 3000 की तथा तीन टॉप उत्कृष्ट नागरिकों को 5000 की वस्तु उपहार में भेंट की जाएगी।
ghaziabad news