‘जीडीए की अनावंटित परिसम्पत्तियों की लिस्ट तैयार करें’
1 min read

‘जीडीए की अनावंटित परिसम्पत्तियों की लिस्ट तैयार करें’

जीडीए वीसी अतुल वत्स ने वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए भूखण्ड, भवन, व्यवसायिक, किराया अनुभाग को दिए निर्देश 
ghaziabad news  जीडीए वीसी अतुल वत्स ने प्राधिकरण के अधिकारीयों को  अनावंटित परिसम्पत्तियों की लिस्ट तैयार करने के निर्देश जारी किए है। ताकि प्राधिकरण की वित्तीय स्थिति सुदृढ़ की जा सके।
वत्स प्राधिकरण की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने यह निर्देश भूखण्ड,भवन,व्यवसायिक,किराया अनुभाग के अधिकारियों और प्रभारियों को निर्देश जारी किए है।
ेउन्होंने कहा कि प्राधिकरण की विभिन्न योजना में अनावंटित परिसंपत्तियों की जानकारी तत्काल जुटानी शुरू कर दें और भूखण्ड,भवन,व्यवसायिक,किराया अनुभाग के अधिकारियों और प्रभारियों  को सभी परिसंपत्तियों का लेआउट से मिलान करते हुए सूची तैयार करें। ताकि रिक्त परिसंपत्तियों की जानकारी प्राप्त करने के बाद प्राधिकरण उनको नीलामी के माध्यम से विक्रय (सेल ) कर  सकें। जिससेप्राधिकरण की वित्तीय स्थिति में सुधार हो सकेगा।
वत्स ने निर्देश दिए किप्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न योजनाओं में नवसृजित करने वाले भूखण्डों के  विकास कार्य में तेजी लायी जाए। वीसी अतुल वत्स के निर्देश पर शुक्रवार को प्राधिकरण के जोन -1 तहत आने वाले राजनगर एक्सटेंशन के ग्राम नूरनगर में खसरा संख्या -96 व 97 में रिक्त अधिग्रहित भूमि का सिविल अभियंत्रण एवं विद्युत खण्ड की टीम के जरिए स्थल निरीक्षण किया गया और शीघ्र ही सभी भूखण्डों का बाह्य विकास कार्य कराते हुए,उन्हें नीलामी के माध्यम से विक्रय किया जाएगा।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें