चार बच्चों के पिता ने लिव इन में रह रही महिला की हत्या कर शव नहर में फेंका

ghaziabad news पुलिस ने साथ रही चार बच्चों की मां की हत्या करने वाले आरोपी मोहम्मद आलम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने लिव इन पार्टनर की हत्या कर शव गंगनहर में फेंक दिया था। पूजा नाम की यह महिला अपने पति और 3 बच्चों को छोड़ कर आलम के साथ चार साल से लिव इन में रह रही थी।
करीब छह महीने पहले आलम ने पूजा से निकाह कर लिया था। पूजा लगातार आलम की अपनी पहली पत्नी और उसके चार बच्चों से अलग होने का दबाव बना रही थी, जिसके चलते आलम ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया है कि थाना विजयनगर पुलिस टीम ने एक महिला की गुमशुदगी और उसके अपहरण की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आलम को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक 22 जुलाई को पूजा की बहन ने थाने में शिकायत की थी कि उसकी बहन का अपहरण हुआ है। इस शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मामले का खुलासा करने के लिए टीमों का गठन कर दिया। जिसके बाद मुखबिर की सूचना, ह्यसर्विलांस एवं अन्य पूछताछ के आधार पर 24 जुलाई को थाना विजयनगर पुलिस टीम ने अभियुक्त आलम को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में मोहम्मद आलम (35) ने बताया है कि पूजा नाम की महिला उसके साथ लगभग चार वर्ष से लिव इन रिलेशन में रह रही थी। आलम ने करीब छह महीने पहले पूजा से निकाह कर लिया था। पूजा के पहले पति टीटू से तीन बच्चे थे। उसके बाद वह आलम के साथ रहने लगी। पुलिस ने बताया कि आलम पहले से शादीशुदा था। उसकी पत्नी का नाम शना है और उसके चार बच्चे हैं।

ghaziabad news

आलम की पहली पत्नी के एक बच्चे की तबीयत काफी खराब थी, वह अस्पताल में भर्ती था। आलम को पूजा ने उसके पास जाने से मना किया और काफी झगड़ा भी हुआ। पूजा लगातार आलम पर उसकी पहली पत्नी को छोड़ने का दवाब बना रही थी। आलम ने पुलिस को बताया कि, मैं पूजा के लड़ाई-झगडे से तंग आ गया था।
पुलिस ने बताया है कि आलम पूजा को एक कार से मसूरी नहर से देहरा झाल की तरफ लेकर चल दिया। रास्ते में मौका देखकर आलम ने पूजा की चुन्नी से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी, और उसके शव को लेजाकर नहर में डालकर भाग गया था।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें