आवासीय प्लॉट स्कीम के लिए 17 दिनों में 37 हजार आवेदन, समझिए एक प्लॉट पर कितने आवेदक और कैसे मिलेगा बैंक से पैसा
1 min read

आवासीय प्लॉट स्कीम के लिए 17 दिनों में 37 हजार आवेदन, समझिए एक प्लॉट पर कितने आवेदक और कैसे मिलेगा बैंक से पैसा

Residential Plot Scheme of Yamuna Development Authority: ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास घर बनाने के लिए यमुना विकास प्राधिकरण की आवासीय प्लॉट स्कीम में 17 दिनों के अंदर 37645 लोग आवेदन कर चुके हैं। इनमें 13 हजार 705 लोगों ने प्लॉट की कुल कीमत का दस प्रतिशत हिस्सा भी जमा करा दिया है। 5 अगस्त तक योजना के तहत आवेदन किए जा सकेंगे। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि एक लाख से अधिक लोग इस स्कीम में आवेदन कर सकते हैं। ऐसा लगने लगा है कि एक प्लॉट के लिए करीब 200 से 250 लोग आवेदन कर सकते है।

यह भी पढ़ें: UP News: सावन मास में बाबा भक्तों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाए : योगी

प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह (Authority Chief Executive Officer Dr. Arunvir Singh) ने बताया कि पांच जुलाई को यमुना विकास प्राधिकरण के आवासीय सेक्टर 16, 18, 20 और 22डी में सात अलग अलग श्रेणियों में 361 भूखंडों पर योजना शुरू की थी। इसके तहत पांच अगस्त तक पंजीकरण किए जाने हैं। योजना को शुरू हुए अभी 17 दिन हुए हैं। अभी तक 37645 फॉर्म बिक चुके जबकि 13705 आवेदक पंजीकरण के दौरान जमा होने वाली 10 प्रतिशत राशि भी जमा कर चुके हैं। हर वर्ग के लिए 10 प्रतिशत राशि के अलग मापदंड तय किए गए हैं। प्राधिकरण का आईसीआईसीआई बैंक के साथ समझौता हुआ है। यदि फिलहाल किसी के पास रजिस्ट्रेशन राशि के लिए पैसे नहीं हैं तो वह बैंक से लोन ले सकता हैं जो उन्हें किश्तों में चुकाने होंगे। योजना के तहत एक लाख आवेदन आने की संभावना है। 20 सितंबर को योजना के तहत ड्रा किया जाएगा।

यहां से शेयर करें