जीडीए वीसी के नेतृत्व में अफसररों, एनजीओ, स्कूलों ने किया वृहद वृक्षारोपण, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
ghaziabad news प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के तहत शहर को अधिक हरा-भरा एवं स्वच्छ बनाने के लिए पर्यावरण के प्रति आम नागरिकों को जागरूक करने की दृष्टि से एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत जीडीए ने शनिवार को वृहद वृक्षारोपण का आयोजन किया गया।
जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स एवं सचिव राजेश कुमार के जरिए पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जबकि जीडीए सीपी त्रिपाठी ,ओएसडी कनिका कौशिक ,ओएसडी गूंजा सिंह , मुख्य अभियंता अन्वेन्द्र सिंह आदि सभी अधिकारियों ने एक पेड़ मां के नाम लगया।
जीडीए वीसी अतुल वत्स ने कहा कि वृक्षारोपण के साथ साथ उनके बड़े होने तक परवरिश (सुरक्षा )करना भी हम सबकी जिम्मेदारी है। उसे गंभीरता से जरूर निभाए। वृक्षारोपण का लाभ तभी हम ले सकते हैं जब हम वृक्ष लगाने के बाद उसके बड़े होने टाक की निभाए।
ghaziabad news
जीडीए सचिव ने कहा कि अपने बच्चों की तरह पौधों की देखभाल (परवरिश) करें और पौधरोपण जरूर करें। कार्यक्रम में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शासन के लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण प्राधिकरण एवं शहर में कार्यरत कार्यदायी संस्थाओं के जरिए संयुक्त रूप से किया गया। जिसमें विभिन्न प्रजाति के यथा पीपल, नीम, अर्जुन, जामुन, गुलमोहर, अमलतास के साथ-साथ फलदार पौधे लगाए गए। इसके अतिरिक्त प्राधिकरण के जरिए मधुबन-बापूधाम, आदित्य वर्ल्ड सिटी, एनएच-24 पर कई स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया।
जीडीए वीसी अतुल वत्स के जरिए रोटरी क्लब के आमंत्रण पर आम जन-मानस को जोड़ने के लिए एवं स्कूली बच्चों में पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण के प्रति उत्साह एवं लगाव जागृत करने के उद्देश्य से रोटरी क्लब के जरिए विजय नगर स्थित जेकेजी स्कूल में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चों को एक-एक पौधा प्राधिकरण की ओर से उपलब्ध कराया गया।
ghaziabad news