Dibrugarh Express Accident: गोंडा में बड़ा रेल हादसा, 4 यात्रियों की मौत, सीएम योगी जताया दुख
1 min read

Dibrugarh Express Accident: गोंडा में बड़ा रेल हादसा, 4 यात्रियों की मौत, सीएम योगी जताया दुख

Dibrugarh Express Accident: आजकल रेल हादसों की तादात बढ रही है। आज फिर यूपी के गोंडा में बड़ा रेल हादसा हो गया। यहां गोरखपुर होते हुए चंडीगढ़ से असम जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई जबकि कई लोगों के घायल होने की जानकारी है। घटना गोरखपुर रेल खंड के मोतीगंज बॉर्डर की है। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के तमाम उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। रेलवे ने हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं। हादसे की वजह से इस रूट से गुजरने वाली 11 ट्रेनें डायवर्ट कर दी गई हैं और दो ट्रेन कैंसिल कर दी गई है। यूपी के सीएम योगी ने दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी है।

यह भी पढ़ें: NEET Exam 2024: नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई का बड़ा एक्शन

 

रेलवे अधिकारियों के अलावा पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची है. मेडिकल टीम को भी बुलाया गया है और डिब्बों में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। हादसे के बाद रूट पर आने वाली ट्रेनें बाधित हो गई है। जो ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई है, उसका नंबर 15904 है. एक यात्री ने बताया कि हादसा दोपहर करीब 2ः30 बजे हुआ। चंडीगढ़ से ट्रेन चली थी और गोंडा से करीब 20 किलोमीटर आगे ये हादसा हुआ। दो बोगियां पूरी तरह पटरी से उतर गईं। इतना ही पटरियां भी उखड़ गई। लोग बड़ी मुश्किल से दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन से बाहर निकले। रेलवे के साथ साथ जिला प्रशासन का पूरा अमला बचाव कार्य में जुटा है।

यहां से शेयर करें