आठवीं के छात्र का हुआ परीक्षा श्रेष्ठा में चयन, किया सम्मान  

shikohabad news  जूनियर हाईस्कूल उरमुरा के क्लास 8वी के छात्र का चयन पहले राष्ट्रीय आय एवम योग्यता आधारित परीक्षा में हुआ। उसके पश्चात राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित परीक्षा श्रेष्ठा में चयनित हो गया है । छात्र आर्यन धनराज पुत्र श्री नीरज धनराज ( ग्राम प्रधान वासुदेवमई ) ने विधालय का नाम रोशन किया । छात्र की आगे की शिक्षा पर सरकार लगभग 4 लाख रुपए प्रति वर्ष खर्च करेगी। आर्यन आगे के अध्ययन के लिए दीप मेमोरियल पब्लिक स्कूल गाजियाबाद में शिक्षा हासिल करेगा । इस कार्य के लिए प्रधानाचार्य डा सहदेव सिंह चौहान ने छात्र और उसके पिता को माला, पगड़ी पहनाकर कर स्वागत किया। इस मौके पर अतर सिंह, राजेश कुमार, सुनील कुमार, संतोष कुमार, केशव सिंह, योगेंद्र सिंह, रावली देवी, आरती देवी , नूर जहां, निशा शर्मा, दीक्षा , राधा, अलसीफा, पूजा, मंगला, ममता,  सुधा आदि उपस्थित रहे । प्रबंधक अशोक कुमार ने छात्र आर्यन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

यहां से शेयर करें