लाइट मरम्मत की शिकायतों का प्राथमिकता पर निस्तारण कर रहा है विभाग: नगर आयुक्त
1 min read

लाइट मरम्मत की शिकायतों का प्राथमिकता पर निस्तारण कर रहा है विभाग: नगर आयुक्त

ghaziabad news नगर निगम सीमा अंतर्गत आने वाली स्ट्रीट लाइटों पर त्वरित कार्रवाई विभाग द्वारा की जा रही है, वार्ड के अंदर आंतरिक गलियों में भी निरंतर लाइटों की मरम्मत का कार्य चल रहा है क्षेत्रीय पार्षदों की अहम भूमिका लाइट की मरम्मत करने में दिखाई दे रही है, प्रकाश विभाग मुख्य चौराहा पार्कों में तथा सार्वजनिक स्थलों पर लगी हुई लाइटों को रोस्टर के क्रम में जांच रहा है तथा आवश्यकता अनुसार कार्यवाही तेजी से कर रहा है ताकि शहर हित में किसी को परेशानी ना हो सभी लाइटों को जलाया जा रहा है।
प्रभारी प्रकाश आस कुमार द्वारा बताया गया कि गाजियाबाद नगर निगम प्रकाश विभाग द्वारा नगर आयुक्त महोदय के निर्देश अनुसार ऐसी डार्क पॉइंट जहां पर अंधेरा रहता था उनको भी चिन्हित किया गया है वहां भी लाइट आवश्यकता अनुसार लगवाई गई है इसी के साथ-साथ क्षेत्रीय पार्षदों तथा गाजियाबाद 311 एप पर आने वाली प्रकाश संबंधित समस्याओं का निस्तारण भी नियमित किया जा रहा है समस्त जोन में प्रतिदिन औसतन 150 से 200 लाइटों की मरम्मत का कार्य किया जाता है। इसी के साथ-साथ पुलिस विभाग द्वारा सेफ सिटी के अंतर्गत बताए गए ऐसे डार्क पॉइंट जहां अंधेरा बना हुआ था उन पर भी तेजी से कार्य कराया गया प्रमुख रूप से वसुंधरा जोन विजयनगर तथा मोहन नगर जोन मे चिन्हित डार्क प्वाइंटों पर कार्य किया गया 235 में से 222 पर कार्य पूर्ण हो चुका है अन्य पर कार्यवाही भी तेजी से चल रही है आवश्यकता अनुसार पोल भी लगाए गए हैं। डार्क पॉइंट को प्रज्वलित करने का कार्य किया गया है जिसकी मॉनिटरिंग भी समय-समय पर की जा रही है, वर्तमान में सेक्टर 3 वैशाली, सेक्टर 3 राजेंद्र नगर, गुलमोहर ग्रीन रोड राजेंद्र नगर, करेड़ा रोड मोहन नगर पर पोल तथा लाइट लगाने का कार्य, पुलिस विभाग द्वारा चिन्हित डार्क स्थलों पर किया जा रहा है।
नगर आयुक्त के निर्देश पर कार्यो में आ रही रफ्तार


नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की निर्देश अनुसार सभी विभाग गाजियाबाद नगर निगम के कार्यों में रफ्तार से कार्य करते दिखाई दे रहे हैं इसी क्रम में प्रकाश विभाग द्वारा भी कार्यवाही तेजी से की जा रही है नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि शहर में जनसंयोग से लाइटों की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है गाजियाबाद 311 एप पर 4 माह में 2061 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 1860 का निस्तारण कराया जा चुका है बाकी पर भी कार्य चल रहा है अन्य विभागों को भी नगर आयुक्त द्वारा गाजियाबाद 311 पर प्राप्त समस्याओं के निस्तारण के लिए तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।

यहां से शेयर करें