विश्व जनसंख्या दिवस पर आबादी घटाओ धरती बचाओ का नारा देकर किया जागरूक 
1 min read

 विश्व जनसंख्या दिवस पर आबादी घटाओ धरती बचाओ का नारा देकर किया जागरूक 

shikohabad news एफएस विश्वविद्यालय में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर आबादी घटाओ धरती बचाओ का नारा देकर लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम की शुरूआत कुलाधिपति डाॅ. दिलीप यादव, प्रतिकुलाधिपति डाॅ. योगेश यादव, डाॅ0 राहुल यादव, डाॅ0 नितिन यादव, कुलपति डाॅ0 संजीव भारद्वाज तथा महानिदेशक डाॅ0 अभिनव श्रीवास्तव ने सरस्वती माँ की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। तत्पश्चात् विद्यार्थियों ने जनसंख्या को नियंत्रण करने के तरीके अलग-अलग माध्यम से बताये । जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों ने इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रतियोगिता आदि कर आये हुए सभी अतिथियों को आबादी घटाओ धरती बचाओ का नारा दिया।
        इस अवसर पर कुलाधिपति डाॅ. दिलीप यादव ने कहा कि जनसंख्या को समय रहते नियंत्रित नही किया गया तो लोग पानी और खाने जैसी आम आवश्यकताओं के लिए बहुत परेशान होंगे तथा यह सभी लोगों को नही मिल पायेगा। हम सभी को जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगाना अति आवश्यक है। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया । इस अवसर पर विश्वविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
यहां से शेयर करें