1 min read
UP News: सब रजिस्ट्रार के विरुद्ध कार्यवाही न होने से असंतुष्ट अधिवक्ताओं ने की नारेबाजी
UP News: शिकोहाबाद| शासन प्रशासन की कार्यवाही से असन्तुष्ट अधिवक्ताओं ने गुरुवार को आठवे दिन भी अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा । अधिवक्ताओं ने गुरुवार को भी बैनामाओं की रजिस्ट्री का कार्य ठप्प रखा। उम्मेदबाबू यादव महासचिव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री आँफिस में गोरव वर्मा सब रजिस्ट्रार के विरुद्ध नारेबाजी की । अधिवक्ताओं ने कहा कि शासन प्रशासन की कार्यवाही आधी अधूरी की है । जमीन घोटले में गोरव वर्मा सब-रजिस्ट्रार की भूमिका रही है। इस जमीन के बैनामाओं की नियम विरुद्ध रजिस्ट्री गोरव वर्मा ने की है। आठों बैनामाओं में एक ही व्यक्ति गवाह है, बैनामाओं में जमीन के मूल्य का कोई लेन देन चैक/ड्राफ्ट / ऑनलाईन ट्राजेक्शन के जरिये नही हुआ है। जबकि नियमानुसार लेनदेन चैक / ड्राफ्ट / आन लाईन ट्राजेक्शन के द्वारा ही किया जायेगा । बैनामाओं की रजिस्ट्री के लिये आन लाईन नम्बर लगाया जाता है, जबकि सब रजिस्ट्रार ने पहले से नम्बर पर लगे बैनामाओं को हटाकर इन बैनामाओं की रजिस्ट्री नियम विरूद्ध तरीके से की है ।
UP News:
हड़ताली अधिवक्ताओं ने कहा है कि यदि करोड़ो रूपये का लेन-देन 24 घन्टों में हुआ भी है तो इतनी बडी धनराशि किस तरह हासिल हुई और यदि इतनी बडी धनराशि खरीदारों को दी गई है तो खरीदारों ने उस धनराशि को किस बैंक में जमा किया। आम आदमी को बैनामा की रजिस्ट्री के लिये जुझना पडता है लेकिन इन आठ बैनामाओं को सब-रजिस्ट्रार ने नियमों को ताक में रखकर रजिस्ट्री कर दिया। वकीलों ने शासन प्रशासन से माँग की कि यथाशीघ्र बैनामाओं का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर गोरव वर्मा के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कराई जाये। इस मौके पर शिवकुमार शर्मा, ब्रजेश चन्द्र यादव, वेदप्रकाश यादव , केपी सिंह, कपिल श्रीवास्तव, कृष्ण औतार यादव, अनिल कुमार, दिनेश, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, गोरव, देवेन्द्र, कुलदीप, रवीन्द्र श्रीवास्तव , रामभरत यादव , रवीन्द्र राजपूत , सुनील श्रीवास्तव , सुभाष चंद्र, राजेश यादव आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
UP News: