UP News: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसा, 18 की मौत, 20 घायल
1 min read

UP News: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसा, 18 की मौत, 20 घायल

UP News: लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर उन्नाव जिले के बेहटा मुजावर क्षेत्र में गढ़ा गांव के पास आज सुबह 5:30 एक स्लीपर बस आगे चल रहे दूध टैंकर से टकरा गई। इस हादसे में एक बच्चे समेत 18 लोगों की मौत हो गई। करीब 20 लोग घायल बताए गए हैं।

UP News:

चीख-पुकार के बीच पुलिस को सूचना देकर आसपास के लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया। इस बीच पहुंची स्थानीय पुलिस ने राहगीरों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया। पुलिस उपाधीक्षक अरविंद सिंह ने बताया कि बस बिहार से दिल्ली जा रही थी। इसमें अधिकतर मजदूर सवार थे। बस में करीब 50 यात्री थे। संभव है चालक को झपकी लगने से हादसे हुआ हो। हताहत और घायलों के नाम-पते जुटाए जा रहे हैं। घायलों को बांगरमऊ प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया है। एसडीएम नम्रता सिंह ने चिकित्सा केंद्र पहुंचकर घायलों से बातचीत की।

UP News:

हादसे में जान गंवाने वालों का विवरण- 

1. दिलशाद (22) पुत्र अशफाक निवासी थाना मोदीपुरम, मेरठ

2. बीटू (9) पुत्र राजेन्द्र निवासी थाना भादूर, शिवहर, बिहार

3. रजनीश पुत्र रामविलास निवासी जनपद सिवान, बिहार

4. लालबाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी थाना हिरागा जनपद शिवहर, बिहार

5. रामप्रवेश कुमार निवासी थाना हिरागा जनपद शिवहर, बिहार

6. भरत भूषण कुमार पुत्र लाल बहादुर दास निवासी थाना हिरागा जनपद शिवहर, बिहार

7. बाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी थाना हिरागा जनपद शिवहर, बिहार

8. मो. सद्दाम पुत्र पुत्र मो. बशीर निवासी गमरोली थाना शिवहर, बिहार

9. नगमा पुत्री मो. शहजाद निवासी भजनपुरा, दिल्ली

10. शबाना पत्नी मो. शहजाद निवासी भजनपुरा, दिल्ली

11. चांदनी पत्नी मो. शमशाद निवासी शिवोली, मुलहारी

12. मो. शफीक पुत्र अब्दुल बसीर निवासी शिवोली, मुलहारी

13. मुन्नी खातून पत्नी अब्दुल बसीक निवासी शिवोली, मुलहारी

14. तौफीक आलम पुत्र अब्दुल बसीर निवासी शिवोली, मुलहारी और अन्य 04 अज्ञात

उन्नाव हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख

इस हादसे पर सीएम योगी ने दुख जताया है और अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने ‘X’ पर लिखा, “जनपद उन्नाव में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.”

यूपी के परिवहन मंत्री ने भी जताया शोक 

यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी इस हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने कहा, “जनपद उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. जिला प्रशासन व परिवहन विभाग के अधिकारियों को सभी घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दे दिए गए हैं. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.”

Paris olympics: भारतीय पुरुष हॉकी टीम पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए रवाना

UP News:

यहां से शेयर करें