डेंगू से बचाव हेतु, आसपास और घरों में रखें साफ-सफाई: सीएमओ
1 min read

डेंगू से बचाव हेतु, आसपास और घरों में रखें साफ-सफाई: सीएमओ

ghaziabad news  विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के तहत जनपद के डेंगू संवेदनशील क्षेत्रों में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में ड्रॅग से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एसएसटी पब्लिक स्कूल डूडा हेड़ा, प्राथमिक विद्यालय बम्हैटा में स्वयं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भवतोष शंखधर के जरिए छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ इत्यादि को जागरूक करते हुए डेंगू से बचाव हेतु अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया।
उन्होंने कहा कि बीमारियों से बचने के लिए अपने आसपास और घरों में साफ -सफाई का विशेष ख्याल रखें। इसके अतिरिक्त वैशाली स्थित सन वैली इंटरनेशनल स्कूल, इंग्राहम इण्टर कॉलेज राजनगर, प्रगति स्कूल मकनपुर, कनोसा स्कूल विजय नगर, इगलिश स्कूल विजयनगर, कम्पोजिट विद्यालय लाल बाग, प्राइमरी स्कूल अमराला डासना, भोले स्कूल कादराबाद, भारत पब्लिक स्कूल रोरी भोजपुर के साथ-साथ अन्य स्कूलों में भी संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित की गयी। जिसमें रैली, पोस्टर मेकिंग, संगोष्ठी, वाद-विवाद जैसी गतिविधियों के माध्यम से अद्यतन तक लगभग 25-30 हजार बच्चों को प्रतिभाग कराते हुए संवेदीकरण किया जा चुका है। जिसमें स्कूली छात्रों ने प्रतिभाग किया जिनका डेंगू से बचाव हेतु संवेदीकरण किया गया। इन दोनों क्षेत्रों में एन्टी लार्वा का स्प्रे एवं सफाई कार्यक्रम सम्पादित कराया गया एवं पेयजल परीक्षण हेतु पानी के नमूने लिये गये। इस मौके मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला सर्विलांस अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी एवं मलेरिया यूनिट की टीम ने भाग लिया ।

 

यहां से शेयर करें